N1Live Sports Cricket श्रीशंकर, प्रियंका गोस्वामी और संदीप कुमार की विदेश में ट्रेनिंग के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दी
Cricket Sports

श्रीशंकर, प्रियंका गोस्वामी और संदीप कुमार की विदेश में ट्रेनिंग के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दी

Government approves proposal for training abroad of Sreesankar, Priyanka Goswami and Sandeep Kumar

नई दिल्ली, केंद्रीय खेल मंत्रालय के मिशन ओलम्पिक सेल ने राष्ट्रमंडल खेलों के रजत विजेता श्रीशंकर मुरली के आगामी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप और एशियाई खेलों की तैयारी के लिए 32 दिनों तक यूनान में ट्रेनिंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

श्रीशंकर की यूनान में ट्रेनिंग का खर्चा टॉरगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत वहन किया जाएगा जिसमें श्री और उनके कोच शिवशंकरन मुरली का हवाई यात्रा भत्ता, वीसा फीस, चिकित्सा बीमा, स्थानीय परिवहन भत्ता, रहने और ठहरने का खर्चा, पॉकेट भत्ता तथा अन्य खर्चे शामिल होंगे।

मंत्रालय ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इस सन्दर्भ में फैसला मिशन ओलमिक सेल की 95वीं बैठक में लिया गया।

मौजूदा समय में श्रीशंकर टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल कोच कीथ हस्र्टन से इस महीने के अंत तक ट्रेनिंग लेंगे जिसका खर्च भी टॉप्स के तहत कवर किया जा रहा है।

श्रीशंकर के प्रस्ताव के साथ मिशन ओलम्पिक सेल ने पैदल चाल एथलीट प्रियंका गोस्वामी और संदीप कुमार के ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में 16 दिनों के लिए ट्रेनिंग लेने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। ये दोनों एथलीट कोच गुरमीत सिंह के साथ 15 मई को ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे।

इन एथलीटों के अलावा मिशन ओलम्पिक सेल ने जुडोका लिंथोई चनम्बम के जॉर्जिया और पोलैंड में ट्रेनिंग करने और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

विदेशी ट्रेनिंग एवं प्रतियोगिता कैम्प 28 दिनों के लिए होगा जिसमें लिंथोई जॉर्जिया, अजरबैजान और पोलैंड में ट्रेनिंग करेंगी और प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

Exit mobile version