May 20, 2025
Entertainment

‘तुम्हारी याद आ रही’, छुट्टियों पर निकलीं खुशी कपूर के लिए बोलीं जान्हवी

‘I miss you’, said Janhvi for Khushi Kapoor who went on vacation

अभिनेत्री खुशी कपूर इन दिनों दोस्तों के साथ विदेशों में छुट्टियां मना रही हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने तस्वीरें शेयर कर झलक दिखाई, जिस पर अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने कमेंट कर बताया कि वह अपनी छोटी बहन को मिस कर रही हैं।

खुशी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर छुट्टियों की तस्वीरें शेयर की हैं। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए जान्हवी ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “आई मिस यू।” शेयर की गई तस्वीरों में से एक में खुशी समंदर के किनारे टहलती नजर आईं और दूसरी तस्वीर में अपने दोस्त और इंफ्लुएंसर ओरी के साथ मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आईं।

एक अन्य तस्वीर में वह नेल आर्ट भी दिखाती नजर आईं।

इससे पहले जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक खास पल की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह अपनी ही फिल्म ‘गुंजन सक्सेना – द कारगिल गर्ल’ को नेटफ्लिक्स पर देखती नजर आ रही हैं। यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

इस फिल्म में जान्हवी ने भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना का किरदार निभाया था, जो कारगिल युद्ध के समय घायल सैनिकों को बचाने के मिशन पर गई थीं। उनका यह किरदार न सिर्फ चुनौतीपूर्ण था, बल्कि प्रेरणादायक भी था। उन्होंने खुद को इस किरदार में ढालने के लिए काफी मेहनत की थी। इसके लिए उन्होंने वायुसेना की ट्रेनिंग, पायलट बनने की तैयारियों की बारीकियों को सीखा, और मानसिक रूप से एक बहादुर सैनिक की तरह खुद को तैयार किया। यह किरदार उनके करियर के लिए बेहद अहम था। उन्होंने इस फिल्म को दोबारा देखकर अपने उस समय की मेहनत और यादों को ताजा किया।

यह फिल्म ‘कारगिल गर्ल’ के नाम से मशहूर वायुसेना की महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर बनी थी जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान 18,000 फुट की ऊंचाई पर ‘चीता’ हेलीकॉप्टर उड़ाया था। उन्हें युद्ध क्षेत्र में साहस दिखाने के लिए शौर्य वीर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। यह पुरस्कार पाने वाली वह पहली महिला बनीं।

इस फिल्म में जान्हवी कपूर के अलावा, पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार सिंह, मानव विज, मनीष वर्मा, आयशा रजा मिश्रा जैसे कलाकार नजर आए। अंगद बेदी गुंजन के भाई अंशुमान के रोल में नजर आए। वहीं, पंकज त्रिपाठी उनके पिता के किरदार में थे।

गुंजन की बायोपिक का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है, जबकि फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर, हीरू, अपूर्व मेहता और जी स्टूडियो ने मिलकर किया है। फिल्म की कहानी निखिल मेहरोत्रा और शरण ने मिलकर लिखी है।

Leave feedback about this

  • Service