N1Live Entertainment दोस्त-परिवार संग खूब खेलता हूं होली, रंग-गुलाल और गुझिया के साथ कायम है ‘देसी अंदाज’ : विवेक रंजन अग्निहोत्री (आईएएनएस साक्षात्कार)
Entertainment

दोस्त-परिवार संग खूब खेलता हूं होली, रंग-गुलाल और गुझिया के साथ कायम है ‘देसी अंदाज’ : विवेक रंजन अग्निहोत्री (आईएएनएस साक्षात्कार)

I play Holi with my friends and family, the 'desi style' remains intact with colours and gujiya: Vivek Ranjan Agnihotri (IANS Interview)

रंगों के त्योहार होली को लेकर दुनिया भर में धूम मची है। आम लोगों के साथ फिल्म जगत के सितारे भी खुशियों के रंग में रंगे नजर आए। इस बीच निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ अपनी पुरानी यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि वह होली पर क्या खास करते हैं और इस बार उनकी क्या योजना है? रंगों के त्योहार को लेकर उत्साहित निर्माता-निर्देशक ने पुरानी यादों संग नए उल्लास का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वह होली को आज भी देसी अंदाज में ही मनाते हैं। विवेक ने कहा, “होली मैं देसी अंदाज में ही मनाता हूं। मैं परिवार और दोस्तों के साथ खूब रंग खेलता हूं। आलम यह हो जाता है कि मुझे 48 घंटे तक भी कोई न उठाए, तो मैं सोया रहूं। मेरे घर में होली के दिन बचपन से लेकर आज तक गुझिया और पकवान बनाने की परंपरा कायम है।”

अग्निहोत्री ने एक पुरानी घटना याद करते हुए बताया कि मुंबई स्थित उनकी पुरानी बिल्डिंग में पहले होली सामान्य तरीके से मनाई जाती थी। हालांकि, उनकी कोशिश रंग लाई और फिर होली भव्य देसी तरीके से मनाई जाने लगी, जिसकी मुंबई की बेस्ट होली में गिनती की जाती है। विवेक ने कहा,”मैं जब मुंबई के अपने बिल्डिंग में नया-नया आया था तब यहां पर लोगों में होली को लेकर कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिलता था। लोग बस गुलाल लगाकर एक-दूसरे को ‘विश’ कर देते थे। फिर मैंने रेन मशीन और डीजे भी मंगवाई, जिससे एक अलग ही माहौल बन गया। अब लोग यहां पर पूरे उल्लास के साथ त्योहार मनाते हैं। नई बिल्डिंग में भी मैंने ऐसी ही कोशिश फिर से की है, जिसमें परिवार के साथ ही दोस्त भी शामिल होंगे और हम रंगों में सराबोर होंगे।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक की बंगाल त्रासदी पर बनी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का टीजर गणतंत्र दिवस के मौके पर जारी कर उन्होंने इसे “संविधान का सम्मान” बताया।बंगाल की त्रासदी और हिंदू नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के सहयोग से किया है।

‘द दिल्ली फाइल्स’ भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को बड़े पैमाने पर जीवंत करती है। यह बंगाल की मार्मिक त्रासदी की पड़ताल करती है, जो देश के अतीत के एक ऐसे हिस्से को उजागर करती है, जिसे लोग ज्यादा नहीं जानते। प्रभावशाली कहानी, लुभावने दृश्यों और शानदार कलाकारों से सजी फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version