N1Live National ‘अनुच्छेद 370 खत्म नहीं हुआ होता तो…’, राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर जी किशन रेड्डी ने साधा निशाना
National

‘अनुच्छेद 370 खत्म नहीं हुआ होता तो…’, राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर जी किशन रेड्डी ने साधा निशाना

'If Article 370 had not been abolished...', G Kishan Reddy targeted Rahul Gandhi's visit to Jammu and Kashmir.

नई दिल्ली, 23 अगस्त । केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ जम्मू-कश्मीर जाकर न केवल वहां के बाशिंदों से मुखातिब हो रहे हैं, बल्कि खाना भी खा रहे हैं। उन्हें इस बात का एहसास होना चाहिए कि वह जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पैदा हुए माहौल की वजह से ही यह सब कैसे कर पा रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस को अनुच्छेद 370 पर अपना रुख साफ करना चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से सवाल करना चाहता हूं कि क्या वह आम लोगों के हितों पर कुठाराघात करना चाहते हैं? क्या वह आदिवासियों और वहां के बाशिंदों को उनके अधिकारों से वंचित रखना चाहते हैं? संविधान के माध्यम से जो अधिकार महिलाओं और बच्चों को दिया गया है, क्या कांग्रेस उस अधिकार को छीनना चाहती है?”

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर दो दिवसीय दौरे पर यहां आये हैं। उन्होंने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के अलावा आम जनता से भी मुलाकात की।

निर्वाचन आयोग ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था, जिसके बाद वहां के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के निरस्त किए जाने के बाद वहां पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं, जिसे लेकर लोगों का उत्साहित होना लाजिमी है।

Exit mobile version