N1Live Entertainment ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ स्क्रिप्ट को पढ़ते ही इमरान ने कह दी थी हां, बोले- यह एकदम नया अनुभव
Entertainment

‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ स्क्रिप्ट को पढ़ते ही इमरान ने कह दी थी हां, बोले- यह एकदम नया अनुभव

Imran Khan said yes to 'Taskari: The Smugglers' Web' upon reading the script, saying it was a completely new experience.

अभिनेता इमरान हाशमी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने बताया कि इस शो की स्क्रिप्ट को पढ़ते ही उन्होंने तुरंत हां कह दी थी। नैरेशन के बाद उन्हें 4-5 एपिसोड दिए गए, जिसे पढ़कर वह बहुत प्रभावित हो गए थे।

इमरान ने आईएएनएस को बताया, “कस्टम ऑफिसर का किरदार निभाना मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है। न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि देश के किसी भी एक्टर के लिए यह दुनिया नई और खास है। हमारी फिल्मों या सीरीज में अब तक स्मगलिंग की इस दुनिया को इतनी गहराई से नहीं दिखाया गया। जब कहानी नई होती है तो दर्शकों को एक ऐसी दुनिया और नया अनुभव देने का मौका मिलता है, जो बहुत खास होता है।”

यह सीरीज नीरज पांडे के निर्देशन में बनी है और इंटरनेशनल स्मगलिंग के मुश्किल भरे नेटवर्क को उजागर करती है। कहानी में कोडेड रूट्स, फर्जी मैनिफेस्ट और चालाकी भरी गुमराह करने वाली चालों के जरिए चलने वाले बड़े स्मगलिंग रास्तों को दिखाया गया है, जैसे अल-डेरा, अदीस अबाबा, मिलान और बैंकॉक समेत अन्य जगहों को दिखाया गया है।

पूरी कहानी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थित एक स्पेशलाइज्ड कस्टम्स टास्क फोर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। इस टीम की अगुवाई ईमानदार और सख्त अफसर अर्जुन मीणा (इमरान हाशमी) करते हैं। टीम में मिताली कामथ (अमृता खानविलकर), रविंदर गुज्जर (नंदीश सिंह संधू) और प्रकाश कुमार (अनुराग सिन्हा) जैसे सदस्य शामिल हैं।

इमरान ने आगे बताया, “नीरज पांडे ने सीरीज के जरिए थ्रिलर फॉर्मेट में बहुत अलग और रोचक ट्विस्ट डाले हैं। दर्शक हमसे अक्सर कुछ खास उम्मीद करते हैं और इस सीरीज में वह सस्पेंस, ट्विस्ट आएगा, जो उन्हें पूरी तरह चौंका देगा है। नैरेशन के बाद जब मुझे एपिसोड पढ़ने को मिले, तो मैं इतना इंप्रेस हो गया कि मैंने तुरंत हां कह दिया और कहा कि मैं यह प्रोजेक्ट दोनों हाथों से थामना चाहता हूं।”

‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ 14 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। यह सीरीज दर्शकों को स्मगलिंग की छिपी हुई दुनिया और कस्टम्स अधिकारियों की बहादुरी, मेहनत और चुनौतियों से रूबरू कराएगी।

Exit mobile version