N1Live National राजस्थान में सीएम भजनलाल ने 88.44 लाख पेंशनर्स के खातों में ट्रांसफर की बढ़ी हुई राशि
National

राजस्थान में सीएम भजनलाल ने 88.44 लाख पेंशनर्स के खातों में ट्रांसफर की बढ़ी हुई राशि

In Rajasthan, CM Bhajan Lal transferred increased amount to the accounts of 88.44 lakh pensioners.

झुंझुनूं, 28 जून । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से 88.44 लाख लाभार्थी पेंशनर्स के खातों में बढ़ी हुई राशि ट्रांसफर की।

मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में लाभार्थियों के खातों में 1,037 करोड़ रुपए ट्रांसफर किये।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा एक संकल्प पत्र लेकर आई थी, जिसे सरकार धीरे-धीरे पूरा कर रही है। वीर धरा झुंझुनू में 88.44 लाख लाभार्थी, पेंशनर्स, बुजुर्गों, वरिष्ठ जनों, दिव्यांगों को वादे के मुताबिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि देने का काम किया गया है। लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ी हुई राशि का लाभ दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आने वाले बजट के लिए जनता से सुझाव मांगे गए हैं। कोई भी व्यक्ति अच्छा सुझाव दे सकता है। सरकार उसे बजट में शामिल करेगी। सीएम ने ऑनलाइन सुझाव देने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार राजस्थान के हित में गरीब, महिला, मजदूर, किसान और युवाओं के लिए काम करेगी।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 15 प्रतिशत राशि बढ़ाई गई है।

Exit mobile version