N1Live Rajasthan हसरंगा की अनुपस्थिति में कार्तिकेय को लेनी होगी जिम्मेदारी
Rajasthan

हसरंगा की अनुपस्थिति में कार्तिकेय को लेनी होगी जिम्मेदारी

In the absence of Hasranga, Karthikeya will have to take responsibility

जयपुर, 12 अप्रैल । आईपीएल 2025 में सुपर संडे डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मुकाबले हुए हैं, जिसमें आरसीबी को 15 जबकि आरआर को 14 में जीत मिली है। हालांकि जयपुर में हुए नौ मुकाबलों में 5-4 से पलड़ा मेजबान आरआर के पक्ष में है।

टीम न्यूज और संभावित XII

पिछले मैच में आरआर की तरफ से वनिंदु हसरंगा नहीं खेले थे और उनकी स्पिन गेंदबाजी को महीश तीक्षणा पर अधिक निर्भर रहना पड़ा था। इस मैच के लिए भी हसरंगा टीम से बाहर रहेंगे, जो कि व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौटे हैं। ऐसे में कुमार कार्तिकेय को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

राजस्थान रॉयल्स: 1 संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), 2 यशस्वी जायसवाल, 3 नीतीश राणा, 4 रियान पराग, 5 ध्रुव जुरेल, 6 शिमरॉन हेटमायर, 7 शुभम दुबे, 8 जोफ्रा आर्चर, 9 महेश तीक्षणा, 10 तुषार देशपांडे/कुमार कार्तिकेय, 11 संदीप शर्मा, 12 फजलहक फारुकी

आरसीबी पिछले मैच तक जीत की राह पर थी और वह शायद ही अपने कॉम्बिनेशन में कोई फेरबदल करती। लेकिन पिछले मैच में मिली हार और लियाम लिविंगस्टन की खराब फॉर्म की वजह से वह जेकब बेथेल को मौका देने की सोच सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 1 फिल सॉल्ट, 2 विराट कोहली, 3 देवदत्त पड़िक्कल, 4 रजत पाटीदार (कप्तान), 5 लियाम लिविंगस्टन/जैकब बेथेल, 6 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 7 टिम डेविड, 8 क्रुणाल पांड्या, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 जॉश हेजलवुड, 11 यश दयाल, 12 सुयश शर्मा

पिच और परिस्थितियां

जयपुर में तापमान लगभग 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और यह दोपहर का मैच है। ऐसे में क्यूरेटर के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह सुनिश्चित करने की होगी कि गर्मी की वजह से सतह बहुत अधिक सूखे नही।

Exit mobile version