N1Live Rajasthan कोहली को एक बार फिर पवेलियन भेजना चाहेंगे संदीप शर्मा (प्रीव्यू)
Rajasthan

कोहली को एक बार फिर पवेलियन भेजना चाहेंगे संदीप शर्मा (प्रीव्यू)

Sandeep Sharma would like to send Kohli back to the pavilion once again (Preview)

जयपुर, 12 अप्रैल । आईपीएल 2025 में सुपर संडे डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक कांटे की टक्कर देखने को मिली है। आइए डालते हैं इस मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर नजर।

हेड टू हेड

आरआर और आरसीबी के बीच अब तक 31 मुकाबले हुए हैं, जिसमें आरसीबी को 15 जबकि आरआर को 14 में जीत मिली है। जयपुर में हुए मुकाबलों की बात की जाए तो वहां भी दोनों के बीच नजदीकी मुकाबला हुआ है और नौ मुकाबलों में 5-4 से मामला मेजबान आरआर के पक्ष में है। वहीं दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में फिर से पलड़ा 3-2 से आरआर का भारी है।

क्या एक बार फिर से संदीप का शिकार बनेंगे विराट?

आरआर के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने विराट कोहली को आईपीएल में सर्वाधिक सात बार आउट किया है। नई गेंद से अपनी स्विंग और पुरानी गेंद से अपने स्लोअर यॉर्कर की वजह से मशहूर संदीप पर कोहली ने इस दौरान 14.9 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। इस आईपीएल सीजन कोहली ने लगातार इंटेंट दिखाने का प्रयास किया है और ऐसे में संदीप नई गेंद से उनकी परीक्षा ले सकते हैं।

भुवनेश्वर कर सकते हैं सैमसन को परेशान

संजू सैमसन का इस साल आईपीएल सीजन बहुत अच्छा जा रहा है और उन्होंने पांच मैचों में 36 की औसत और 151 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि भुवनेश्वर कुमार के पास उनका तोड़ है और वह सैमसन को 18 में से चार टी20 पारियों में आउट कर चुके हैं। हालांकि सैमसन उन पर 30 की औसत और 128 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

छक्कों की बरसात

विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रियान पराग, टिम डेविड और शिमरॉन हेटमायर जैसे बल्लेबाजों को देखते हुए यह मुकाबला छक्कों की जंग साबित हो सकता है। 1 से 10 ओवरों के बीच 2024 से सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली और फिल सॉल्ट 16-16 छक्कों के साथ शीर्ष पांच में हैं, वहीं 2024 से सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली 46 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पावरप्ले में विराट कोहली ने 25 छक्के लगाए, वहीं आईपीएल 2025 में इस दौरान फिल सॉल्ट ने सात छक्के लगाए हैं। 17 से 20 ओवरों के डैथ ओवरों की बात करें तो टिम डेविड और शिमरॉन हेटमायर भी क्रमशः नौ और पांच छक्कों के साथ शीर्ष पांच में हैं।

Exit mobile version