N1Live Uttar Pradesh वाराणसी में बदमाशों ने पिता-पुत्र पर की फायरिंग, आभूषण से भरा बैग लूट कर फरार
Uttar Pradesh

वाराणसी में बदमाशों ने पिता-पुत्र पर की फायरिंग, आभूषण से भरा बैग लूट कर फरार

In Varanasi, miscreants fired on father and son, looted a bag full of jewellery and fled

वाराणसी, 22 दिसंबर । वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा के पास रविवार को तड़के सुबह बदमाशों ने ताड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें स्कूटी सवार पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बदमाश ज्वेलरी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

गोली लगने से घायल पिता और पुत्र को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पूरे बनारस में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घायल पिता-पुत्र बनारस के सर्राफ कारोबारी हैं। घायल दीपक सोनी को पीठ के नीचे गोली लगी है और उनके पुत्र को बाएं पैर में गोली लगी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि आभूषण कारोबारी दीपक सोनी मुंबई से आभूषण लेकर तड़के सुबह ट्रेन से कैंट स्टेशन पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को फोन करके बुलाया था और फिर स्टेशन से लौटते समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। स्टेशन से घर लौटते समय कमच्छा तिराहा के पास पहुंचने पर कार सवार कारोबारी को ओवरटेक करके रोकने लगे। बाद में बदमाशों ने स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद कार सवार दीपक से गहनों से भरा बैग छीनने लगे। इसी बीच, शोर मचाने के बाद बदमाश दोनों पिता पुत्र पर फायरिंग करते हुए गहने से भरा बैग लेकर निकल गए।

काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि एक व्यक्ति मुंबई से आभूषण लेकर वाराणसी पहुंचे थे। वाराणसी पहुंचने के बाद उनके बेटे ने उन्हें रेलवे स्टेशन से रिसीव किया और वह स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कमच्छा क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और उनके पास मौजूद आभूषणों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। दोनों पिता-पुत्र को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version