N1Live National झारखंड में मतगणना के प्रारंभिक रुझानों में एनडीए 34 और इंडिया ब्लॉक 16 सीटों पर आगे
National

झारखंड में मतगणना के प्रारंभिक रुझानों में एनडीए 34 और इंडिया ब्लॉक 16 सीटों पर आगे

Initial trends of vote counting in Jharkhand show NDA leading on 34 seats and India Block on 16 seats.

रांची, 23 नवंबर । झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। इस बीच सुबह 9 बजे आए पहले रुझान में एनडीए को 34 सीटों पर बढ़त है, जबकि इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं। यह रुझान पोस्टल बैलेट के मतों का है।

सरायकेला सीट से भाजपा के चंपई सोरेन आगे हैं, जबकि खूंटी सीट पर पांच टर्म के विधायक भाजपा के नीलकंठ सिंह मुंडा पीछे हैं। ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती का पहला रुझान सुबह 10 बजे आने की संभावना है। राज्य में किसकी सरकार बनेगी, यह शनिवार शाम पांच बजे तक सभी सीटों की मतगणना पूरी होने के साथ तय हो जाएगा।

मतों की गिनती के लिए राज्य के 24 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह सात बजे के बाद स्ट्रांग रूम के ताले निर्वाचन रिटर्निंग अफसरों, चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षकों और प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोले गए। मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। मतगणना केंद्रों पर क्लोज सर्किट सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का न्यूनतम आंकड़ा 41 है। जिस गठबंधन या पार्टी के पास यह संख्या होगी, उसे सरकार बनाने का मौका मिलेगा। वर्ष 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झामुमो-कांग्रेस-राजद के गठबंधन ने 47 सीटें हासिल कर सरकार बनाई थी। इस बार चुनाव में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच मुकाबला है। एनडीए की ओर से भाजपा 68, आजसू पार्टी 10, जदयू 2 और लोजपा (आर) एक सीट पर चुनाव लड़ी है। दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक की ओर से झामुमो ने 43, कांग्रेस ने 30, राजद ने 6 और सीपीआई एमएल ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। इन सीटों विश्रामपुर, छतरपुर और धनवार में इस गठबंधन की पार्टियों के बीच दोस्ताना मुकाबला है।

मतों की गिनती पूरी होने के साथ राज्य की विभिन्न सीटों पर उतरे 1211 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इनमें बरहेट सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरायकेला से पूर्व सीएम चंपई सोरेन, राजधनवार सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी, चंदनकियारी से झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, नाला सीट से विधान सभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, गांडेय सीट से झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, सिल्ली सीट से आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो जैसे दिग्गजों के रिजल्ट पर सबकी निगाहें हैं। हेवीवेट प्रत्याशियों में हेमंत सोरेन सरकार के 11 में से दस मंत्री, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन, भाभी सीता सोरेन भी हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि सबसे कम 13 राउंड की मतगणना तोरपा विधानसभा क्षेत्र की होगी। लिट्टीपाड़ा में भी सिर्फ 14 राउंड की मतगणना होगी। सर्वाधिक 27 राउंड की मतगणना चतरा विधानसभा क्षेत्र की होगी। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी की जानी है, लेकिन हमारा प्रयास है कि सभी औपचारिकताएं 24 नवंबर तक ही पूरी कर ली जाएं।

राज्य में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था। कुल 67.74 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। इस आंकड़े में पोस्टल बैलेट शामिल नहीं हैं। कुल मिलाकर 1 करोड़ 76 लाख 81 हजार सात (1,76,81007) लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में 5 लाख 51 हजार 797 (5,51,797) ज्यादा रही।

Exit mobile version