N1Live National किसी की भी आस्था का मजाक बनाना ठीक नहीं, इसे हम स्वीकार नहीं कर सकते : शाहनवाज हुसैन
National

किसी की भी आस्था का मजाक बनाना ठीक नहीं, इसे हम स्वीकार नहीं कर सकते : शाहनवाज हुसैन

It is not right to make fun of anyone's faith, we cannot accept it: Shahnawaz Hussain

नई दिल्ली, 20 सितंबर । आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगवान को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद में पशुओं की चर्बी की पुष्टि होने पर शुरू हुआ सियासी बवाल थमने नाम नहीं ले रहा है। अब इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन की प्रतिक्रिया सामने आई है।

उन्होंने कहा, “आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगवान को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद में पशुओं की चर्बी और फिस ऑयल होने की पुष्टि से पूरे देश में आक्रोश है। इसे लेकर देश भर के लोगों में आक्रोश और नाराजगी है। इस मामले में दोषी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि फिर कभी कोई किसी की आस्था का मजाक बनाने की हिम्मत न जुटा सके।”

भाजपा नेता ने कहा, “किसी की भी आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है। हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।”

बता दें कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगवान को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद में चर्बी और फिस ऑयल होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद सियासी बवाल शुरू हो गया है। इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस प्रसाद को ना महज भगवान को अर्पित किया गया, बल्कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बीच भी वितरित किया गया, जिसे लेकर भक्तों में आक्रोश है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसे लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा, “इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो भी इसमें शामिल है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन जिस तरह का दावा किया जा रहा है, अगर वो झूठ निकला, तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि श्रद्धालु भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे, क्योंकि यह पार्टी हमेशा से ही ध्रुवीकरण की राजनीति करती आई है।”

Exit mobile version