N1Live National बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर राहुल गांधी बात करते तो अच्छा होता : टी राजा
National

बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार पर राहुल गांधी बात करते तो अच्छा होता : टी राजा

It would have been better if Rahul Gandhi had talked about the massacre of Hindus in Bangladesh: T Raja

रायपुर, 13 अगस्त । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से बांग्लादेश के नए प्रधानमंत्री को बधाई दिये जाने को लेकर तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा ने उनकी आलोचना की है।

उन्होंने कहा कि बधाई देने से पहले हिंदुओं पर जो अत्याचार और नरसंहार हुआ, इस मुद्दे पर राहुल गांधी बात करते तो ज्यादा अच्छा होता। लेकिन ऐसा न कर उन्होंने कांग्रेस की हिंदू विरोधी सोच को उजागर कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जब बांग्लादेशियों की रक्षा के लिए 1971 में पाकिस्तान को घुटनों के बल झुका सकते हैं, तो बांग्लादेश में घुसकर हिंदू विरोधी सोच को भी समाप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वहां जो हो रहा था उसे रोका है।

हर देश के प्रधानमंत्री आज मोदी जी को झुक कर प्रणाम करते हैं। यह पीएम मोदी की शक्ति है और अब बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित हैं।

तेलंगाना छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में नक्सली घटना कंट्रोल में थी। कांग्रेस के कार्यकाल में यह बढ़ा। अगर आप इतिहास देखेंगे, तो जब-जब कांग्रेस का राज रहा है नक्सली घटनाएं बढ़ी हैं। नक्सलियों को पीछे से सपोर्ट करने वाली कांग्रेस पार्टी है।

टी राजा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को अगर संविधान पर भरोसा होता तो वह वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का विरोध क्यों करती। कांग्रेस ने संविधान को सर्वनाश करने का काम किया है। कई बार संविधान को तोड़-मरोड़ कर संशोधन किया गया। ये लोग संविधान की रक्षा की बात करते हैं, जो हास्यास्पद है।

Exit mobile version