पटना, 14 जून । छपरा में हुई गोलीबारी पर बीते दिनों राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि यादव समुदाय के लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और यह सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। तेजस्वी के इस बयान पर अब जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है।
उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ”तेजस्वी यादव अब जाति के आधार पर अपराध की व्याख्या कर रहे हैं, जो कि किसी भी तरह से उचित नहीं है। इसे मैं तेजस्वी यादव का दुर्भाग्यपूर्ण नजरिया कहूंगा। उन्होंने तमाम घटनाओं को संग्रहित करते हुए यह राजनीतिक बयान दिया है। मैं उनसे यही सवाल करना चाहूंगा कि क्या तेजस्वी यादव अपने इन बयानों के जरिए बिहार में खौफ का माहौल पैदा करना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में तो अब राजद के नेता बिहार में नहीं घूम रहे होंगे। मुझे लगता है कि वो अब तेजस्वी के इस बयान को सुनने के बाद खौफ में आ गए होंगे। अब राजद के सभी नेता बगलामुखी का जाप कर रहे होंगे। हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे होंगे।“
उन्होंने कहा, “तेजस्वी के इस बयान से यह साफ जाहिर होता है कि उनके अंदर कितनी राजनीतिक अपरिपक्वता है। जब भी आपराधिक घटना होती है, संबंधित पक्ष उसकी समीक्षा करते हैं। उससे जुड़े लोगों से पूछताछ होती है, ताकि किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके। लेकिन इस तरह का बयान मैं समझता हूं कि किसी भी मायने में उचित नहीं है। ये लोग चुनाव हार चुके हैं तो अपनी हार की कुंठा बिहार के लोगों पर फोड़ रहे हैं। मुझे लगता है कि राजद नेताओं को ऐसा करने से बचना चाहिए। तेजस्वी यादव को शायद यह नहीं पता कि नरसंहार बीते दिनों का दौर था, मगर आज सद्भाव का दिन है। अगर आपराधिक घटना कहीं होती है, तो उसके खिलाफ मुकम्मल कार्रवाई की जाती है। महागठबंधन के दौर में ऐसा नहीं होता था।“