N1Live National झारखंड में राज्यपाल ने हेमंत को दिया सरकार बनाने का न्योता, 7 जुलाई को शपथ ग्रहण
National

झारखंड में राज्यपाल ने हेमंत को दिया सरकार बनाने का न्योता, 7 जुलाई को शपथ ग्रहण

Jharkhand Governor invites Hemant to form government, swearing in on July 7

रांची, 4 जुलाई । झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नए नेता हेमंत सोरेन को नया मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए सरकार बनाने का आमंत्रण दिया है। हेमंत सोरेन 7 जुलाई को शपथ लेंगे।

अभी शपथ ग्रहण समारोह का स्थान और समय निर्धारित नहीं हुआ है। हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह के रांची के मोरहाबादी मैदान में होने की बात कही जा रही है।

राज्यपाल के बुलावे पर हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ गुरुवार दोपहर राजभवन पहुंचे, जहां उन्हें औपचारिक नियु्क्ति पत्र सौंपकर सरकार बनाने का आमंत्रण दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, हेमंत सोरेन फुल बेंच कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे। उनके साथ 10 या 11 मंत्री शपथ ले सकते हैं। फिलहाल, मंत्रियों के नाम पर मंथन चल रहा है।

इसके पहले झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने बुधवार शाम 7.15 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा सौंपा था। इसके साथ ही सत्तारूढ़ गठबंधन के नए नेता हेमंत सोरेन ने नई सरकार के लिए दावा पेश करते हुए 45 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को दिया था।

यह तीसरी बार होगा, जब हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे। सबसे पहली बार वह 2013 में सीएम बने थे। इसके बाद 2019 में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और वे दूसरी बार सीएम बने थे। हेमंत सोरेन झारखंड में सीएम पद की शपथ लेने वाले तीसरे नेता होंगे। इसके पहले उनके पिता शिबू सोरेन और भाजपा के अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं।

31 जनवरी को ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जब हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था, तो उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह उनके मंत्रिमंडल में शामिल रहे चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को सीएम की कुर्सी संभाली थी।

पांच महीने बाद हाईकोर्ट से जमानत मिलते ही हेमंत सोरेन 28 जून को जेल से बाहर आए और इसके छठे दिन ही गठबंधन ने चंपई सोरेन की जगह एक बार फिर हेमंत सोरेन को सीएम बनाने के फैसले पर मुहर लगा दी।

Exit mobile version