N1Live National जेपीसी के मंथन से वक्फ सिस्टम पर निकलेगा अमृत : मुख्तार अब्बास नकवी
National

जेपीसी के मंथन से वक्फ सिस्टम पर निकलेगा अमृत : मुख्तार अब्बास नकवी

JPC's churning will yield nectar on Waqf system: Mukhtar Abbas Naqvi

नई दिल्ली, 22 अगस्त । भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठकों से वक्फ (संशोधन) विधेयक पर निर्णय होगा और इस मंथन से इस बार अमृत जरूर निकलेगा।

नकवी ने कहा, “मैं मानता हूं कि जो असंवैधानिक अराजकता थी, उसे संवैधानिक प्रतिबद्धता के दायरे में लाना वक्फ और वक्त दोनों की जरूरत है। वक्फ के जितने भी हितधारक हैं जेपीसी उनसे चर्चा करेगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि बहुत ही सकारात्मक निर्णय निकलेगा।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोलैंड और यूक्रेन दौरे को लेकर भारत की विदेश नीति पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश में युद्ध का माहौल चल रहा है। ऐसे में भारत संकटमोचक की भूमिका में है। पीएम मोदी के ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया’ के संकल्प, सोच और संस्कार का नतीजा है कि आज पूरा विश्व भारत और पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास कर रहा है। सभी को पूरा विश्वास है कि भारत दुनिया को संकट से उबारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस दौरान अब्बास नकवी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लाल चौक पर देख लिया कि आज आतंक की दहशत नहीं बल्कि अमन का माहौल है। इसलिए राहुल गांधी ने लाल चौक पर आइसक्रीम का भी मजा लिया और कहवा की भी चुस्की ली।

जम्मू-कश्मीर में भरोसे का माहौल है लोग देश की तरक्की में भाग ले रहे हैं। अब वहां विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। वहां बड़ा बदलाव आया है, जिसे उन लोगों को समझना चाहिए जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के माहौल को खराब करने में भूमिका निभाई थी।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जम्मू-कश्मीर पहुंचा है।

राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने संबोधन में कहा, “मैंने आईस्क्रीम पार्लर में आइसक्रीम खाई, जहां पर मैंने एक व्यक्ति से कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से मोहब्बत करता हूं। यह रिश्ता बहुत पुराना है। यह दिल का रिश्ता है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में निडरता से काम किया है। जम्मू के लोग जिस डर से जीते हैं, हम उस डर को मिटाना चाहते हैं। जैसे ही हमें पता लगा कि चुनाव होने वाले हैं, हम सबसे पहले यहां आए। हम लोगों के यह संदेश देना चाहते हैं कि आप हमारे लिए पहले हैं,

राज्य का दर्जा छीनकर इसे केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया है। राहुल गांधी ने विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन को लेकर कहा कि गठबंधन होगा “लेकिन यह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान बनाए रखते हुए होगा”।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा। वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा। मतगणना 4 अक्टूबर को होगी।

Exit mobile version