N1Live Entertainment बांग्लादेश में बैन हुई कंगना रनौत स्टारर ‘इमरजेंसी’
Entertainment

बांग्लादेश में बैन हुई कंगना रनौत स्टारर ‘इमरजेंसी’

Kangana Ranaut starrer 'Emergency' banned in Bangladesh

कंगना रनौत के निर्देशन में तैयार बहुप्रतीक्षित फ‍िल्‍म ‘इमरजेंसी’ बांग्लादेश में बैन कर दी गई है। भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों की वजह से पड़ोसी देश ने यह फैसला लिया। फ‍िल्‍म ‘इमरजेंसी’ 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा भारत में घोषित इमरजेंसी पर आधारित है।

मामले से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, “बांग्लादेश में ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा है। यह प्रतिबंध फिल्म की थीम से कम और दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनावपूर्ण संबंधों की वजह से है।“

‘इमरजेंसी’ 1971 के बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सेना और इंदिरा गांधी की सरकार की भूमिका और शेख मुजीबुर्रहमान को दिए गए समर्थन को दर्शाती है, जिन्हें ‘बांग्लादेश का जनक’ कहा जाता है।

फिल्म में बांग्लादेशी चरमपंथियों के हाथों मुजीबुर्रहमान की हत्या को भी दिखाया गया है, इसके कारण माना जाता है कि बांग्लादेश में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

भारत के सिनेमाघरों में ‘इमरजेंसी’ तीन दिनों में रिलीज होने को तैयार है। 17 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार ‘इमरजेंसी’ भारतीय इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना को दिखाती है। वर्तमान में भारत और बांग्लादेश के बीच अस्थिर राजनयिक संबंध देखने को मिल रहे हैं।

हालांकि, पड़ोसी देश बांग्लादेश में बैन का सामना करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में ‘इमरजेंसी’ अकेली नहीं है। इससे पहले ‘पुष्पा 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्मों को भी बांग्लादेश में रिलीज करने से रोक दिया गया था।

Exit mobile version