N1Live National केजरीवाल का दिल्ली की जनता के नाम खत, कहा- ‘मैं फिर से मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालूंगा…’
National

केजरीवाल का दिल्ली की जनता के नाम खत, कहा- ‘मैं फिर से मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालूंगा…’

Kejriwal's letter to the people of Delhi, said- 'I will again take up the responsibility of Chief Minister...'

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर । आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली की जनता के नाम एक खत लिखा। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें आखिर क्यों गिरफ्तार किया गया? केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में जो मैं आपके लिए काम कर रहा हूं, आपको जो सुविधाएं दे रहा हूं, वो काम रोकने के लिए और वो सुविधाएं बंद करने के लिए मुझे गिरफ्तार किया। ये दिल्ली के काम क्यों रोकना चाहते हैं?

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो फ्री बिजली, मोहल्ला क्लिनिक, फ्री पानी, महिलाओं का बसों में फ्री सफर, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा बंद कर दी जाएगी। आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का खत शेयर किया है।

इस खत में उन्होंने लिखा, ”इन लोगों ने मुझे 5 महीने जेल में रखा। इन्होंने मुझे गिरफ्तार क्यों किया? आपको असली कारण पता चलेगा तो आपके होश उड़ जाएंगे। ये तो सब जानते हैं कि मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया। केजरीवाल भ्रष्टाचार कर ही नहीं सकता। फिर इन्होंने मुझे गिरफ्तार क्यों किया? क्योंकि दिल्ली में जो मैं आपके लिए काम कर रहा हूं, आपको जो सुविधाएं दे रहा हूं, वो काम रोकने के लिए और वो सुविधाएं बंद करने के लिए इन्होंने मुझे गिरफ्तार किया। ये दिल्ली के काम क्यों रोकना चाहते हैं? मैंने दिल्ली में वो काम कर दिए जो आज तक देश में कभी नहीं हुए। इनकी 22 राज्यों में सरकारें हैं। वहां ये लोग दिल्ली वाले काम नहीं कर पा रहे। वहां जनता ने इनसे अब पूछना शुरू कर दिया है कि दिल्ली वाले काम उन राज्यों में क्यों नहीं हो रहे। इसका इनके पास कोई जवाब नहीं है। पंजाब में हमारी जीत के बाद इनको लगने लगा कि अगर जल्द ही दिल्ली के काम नहीं रोके गए तो पूरे देश में इनकी दुकानें बंद हो जाएगी और आम आदमी पार्टी पूरे देश में आ जाएगी।”

केजरीवाल ने आगे लिखा, ”पिछले 10 साल में इन्होंने कई बार एलजी के जरिए दिल्ली के काम रोकने की कोशिश की। लेकिन, मैंने आपका कोई काम रुकने नहीं दिया। मैं पढ़ा-लिखा हूं। पहले सरकार में अफसर रह चुका हूं। इसलिए मुझे पता है सरकार में काम कैसे करवाना है। जब ये उसमें सफल नहीं हुए तो इन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया। मेरे काम से इन्हें इतना डर है कि इन्होंने जेल में हर तरह की कोशिश की कि मैं सही सलामत बाहर न आ सकूं। इन्होंने जेल में मेरी दवाइयां बंद कर दी। मैं शुगर का मरीज हूं और पिछले दस साल से मुझे रोज चार बार इंसुलिन के इंजेक्शन लगते हैं। इन्होंने जेल में मेरे इंजेक्शन बंद कर दिए। इससे मेरी किडनी खराब हो सकती थी और मेरी मौत भी हो सकती थी। इनके इतने षड्यंत्र के बाद भी भगवान की कृपा, आप सब के आशीर्वाद, संविधान की ताकत और सुप्रीम कोर्ट के न्याय की वजह से मैं जेल से बाहर आ गया। जब मैं जेल में था तो मेरे पीछे से इन्होंने दिल्ली के कई काम रोक दिए। जैसे टूटी सड़कों की मरम्मत, सीवर सफाई, पानी सप्लाई, अस्पतालों में दवा, टेस्ट आदि। लेकिन, जेल से निकलते ही मैंने धड़ाधड़ सारे रुके काम करवाने शुरू कर दिए। तो, इस षड्यंत्र में भी ये लोग सफल नहीं हुए। जैसे जेल से छूटते ही मैंने दिल्ली की टूटी हुई सड़कों की युद्ध स्तर पर रिपेयर शुरू करवा दी। दूसरे रुके हुए काम भी शुरू करवा दिए। अब इन्होंने प्लान बनाया है कि किसी भी तरह सत्ता हासिल करके ये दिल्ली के काम बंद करेंगे।”

उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए लिखा, ”अब बात आपके हाथ में है। अगर आपने इनको आने वाले दिल्ली के चुनावों में वोट देकर जिता दिया तो ये लोग दिल्ली के सारे काम ज़रूर रोक देंगे। जैसे- सबसे पहले ये लोग आपकी फ्री बिजली बंद करेंगे। पहले की तरह फिर से दिल्ली में पावर कट लगने चालू हो जाएंगे जो हमारी सरकार आने के पहले लगते थे। दिल्ली के सरकारी स्कूलों और सरकारी अस्पतालों को बर्बाद कर दिया जाएगा। मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए जाएंगे। फ्री दवाइयां, फ्री टेस्ट और फ्री इलाज बंद कर दिए जाएंगे। आपका फ्री पानी बंद कर देंगे। महिलाओं का बसों में फ्री सफर बंद कर देंगे। बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा बंद कर देंगे। सड़क एक्सीडेंट में हर घायल का पूरा इलाज फ्री करवाने वाली ‘फरिश्ते’ योजना बंद कर देंगे। जिन 22 राज्यों में इनकी सरकारें हैं, वहां लंबे-लंबे पावर कट लगते हैं, बिजली-पानी बहुत महंगे हैं, सरकारी स्कूल और अस्पताल टूटे पड़े हैं। जनता में त्राहि-त्राहि है। ये लोग वही हाल दिल्ली का कर देंगे। मैं जेल गया, केवल आपके लिए। अगर मैं दिल्ली में आपके लिए ये सब काम ना करता और आपको ये सुविधाएं ना देता तो ये लोग मुझे कभी जेल ना भेजते। अगर मनीष सिसोदिया आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल ना बनाता तो वो कभी जेल ना जाता। अगर सत्येंद्र जैन मोहल्ला क्लिनिक और अस्पतालों में आपके लिए फ्री दवाइयों और फ्री इलाज का इंतजाम ना करता तो वो कभी जेल ना जाता।”

आखिर में केजरीवाल ने लिखा, ”मैं, मनीष और सत्येंद्र आपके लिए जेल गए, इसका हमें बिल्कुल गम नहीं। हमारी पूरी जिंदगी देश और समाज के लिए समर्पित है। लेकिन, पिछले 10 वर्षों में कड़ी मेहनत और ईमानदारी से हमने आपके साथ मिलकर जो काम किए हैं, वो अब बंद नहीं होने चाहिए, ये हमारी चिंता है। दिल्ली के कामों को और आपको मिल रही सुविधाओं को अब केवल आप ही अपने वोट की ताकत से बचा सकते हैं। मुझे भरोसा है कि हम सब मिलकर बीजेपी के काम रोकने के हर षड्यंत्र को आगामी विधानसभा चुनाव में वोट की ताकत से हरायेंगे। मुझे विश्वास है कि दिल्ली में सभी कामों को जारी रखने के लिए आप आम आदमी पार्टी की सरकार फिर बनायेंगे। आप के वोट के समर्थन से मैं फिर से मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालूंगा और पहले की तरह आपके सारे काम करूंगा।”

Exit mobile version