N1Live Entertainment ‘सत्यप्रेम की कथा’ के दो साल पूरे होने पर कियारा और कार्तिक ने जताई खुशी, शेयर किया वीडियो
Entertainment

‘सत्यप्रेम की कथा’ के दो साल पूरे होने पर कियारा और कार्तिक ने जताई खुशी, शेयर किया वीडियो

Kiara and Karthik expressed happiness on the completion of two years of 'Satyaprem Ki Katha', shared a video

फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को रिलीज हुए दो साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर पुराने दिनों को याद करके पोस्ट शेयर किए।

कियारा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म को लेकर लोगों के रिएक्शन का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “फिल्म के रिलीज को दो साल हो चुके हैं, सच में आज भी इसे बहुत प्यार मिलता है।”

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर फिल्म के क्लिप का एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि, इसे दो साल हो गए।”

यह फिल्म अहमदाबाद के एक मध्यम वर्गीय लड़के सत्यप्रेम (कार्तिक) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कथा (कियारा) से एकतरफा प्यार करने लगता है, इस बात से अनजान कि वह अपने पूर्व प्रेमी तपन के साथ ब्रेकअप से उबर रही है। बाद में, सत्यप्रेम और कथा की शादी हो जाती है जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को जानते हैं और आखिर में अपने अधूरे कामों को पूरा करने में एक-दूसरे की मदद करते हैं।

कियारा और कार्तिक के अलावा, फिल्म में नारायण के किरदार में गजराज राव, दिवाली के किरदार में सुप्रिया पाठक, हरिकिशन कपाड़िया के किरदार में सिद्धार्थ रांदेरिया, रसना कपाड़िया के किरदार में अनुराधा पटेल, दूधिया के किरदार में राजपाल यादव, सेजल के किरदार में शिखा तलसानिया और तपन मानेक के किरदार में अर्जुन अनेजा शामिल हैं। फिल्म 9 जून 2023 को रिलीज हुई थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘वॉर 2’ की तैयारी कर रही हैं। यह एक एक्शन से भरपूर एंटरटेनर है। इस फिल्म में कियारा के साथ दो बड़े सितारे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर हैं। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

इसके अलावा, खबर है कि वह मीना कुमारी की बायोपिक ‘कमल और मीना’ में भी नजर आ सकती हैं। सूत्रों की मानें तो कियारा को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। हाल ही में कियारा की तेलुगू फिल्म ‘गेम चेंजर’ रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ साउथ के मशहूर एक्टर राम चरण नजर आए थे।

वहीं, कार्तिक की बात करें तो वह इन दिनों अनुराग बसु की रोमांटिक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का अभी तक टाइटल सामने नहीं आया है।

Exit mobile version