N1Live National कृष्णा हेगड़े बोले, ‘संजय राउत नया राग जनता के सामने पेश करें’, ओवैसी पर भी कसा तंज
National

कृष्णा हेगड़े बोले, ‘संजय राउत नया राग जनता के सामने पेश करें’, ओवैसी पर भी कसा तंज

Krishna Hegde said, 'Sanjay Raut should present a new raga to the public', also took a dig at Owaisi

मुंबई, 2 नवंबर । शिवसेना नेता और प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने सोमवार को संजय राउत पर कटाक्ष किया है। इसके अलावा उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी की टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी है।

कृष्णा हेगड़े ने कहा कि संजय राउत रोज सुबह दस बजे महाराष्ट्र और देश की जनता के सामने राग राउत पेश करते हैं। हम एक ही राग पिछले तीन साल से सुन रहे हैं। इसका असर ना प्रशासन पर, ना सरकार पर, ना अधिकारियों पर और खासकर ना महाराष्ट्र की जनता पर पड़ रहा है। पिछले तीन साल से एक ही राग सुनकर महाराष्ट्र की जनता भी परेशान हो चुकी है। अब समय आ गया है कि संजय राउत रीसेट बटन दबाएं और हो सकता है तो कुछ नया राग महाराष्ट्र की जनता के सामने पेश करें।

शिवसेना कृष्णा हेगड़े ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोग मोहन भागवत पर टिप्पणी करना बंद करें। मौलाना सज्जाद नोमानी, जिन्होंने खुद के मुसलमानों का हुक्का पानी बंद करने की बात की, उसको सलाह दें। तो मुझे लगता है कि उनके लिए और बेहतर होगा।

बता दे कि मोहन भागवत ने घटती जनसंख्या दर पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि जनसंख्या वृद्धि दर में गिरावट समाज के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा था कि आधुनिक जनसंख्या विज्ञान कहता है कि जब किसी समाज की जनसंख्या (प्रजनन दर) 2.1 से नीचे चली जाती है तो वह समाज धरती से लुप्त हो जाता है। इस तरह से कई भाषाएं और समाज नष्ट हो गए। जनसंख्या 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए। मोहन भागवत ने जनसंख्या वृद्धि के महत्व पर जोर देते हुए कहा था कि मनुष्य के जन्म दर को 1 नहीं रखा जा सकता और इसलिए कम से कम 2 या 3 बच्चों का जन्म होना चाहिए। जनसंख्या वृद्धि दर को सही बनाए रखना देश के भविष्य के लिए जरूरी है।

उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि मैं मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि वह अधिक बच्चे पैदा करने वालों को क्या देंगे? क्या वह अधिक बच्चे पैदा करने वालों के बैंक खातों में 1500 रुपये देंगे? क्या वह इसके लिए कोई योजना लाएंगे? जब मोहन भागवत अपने किसी करीबी को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्हें इसके लिए कोई योजना लानी चाहिए।

Exit mobile version