April 27, 2024
National

लोकसभा चुनाव 2024: पौड़ी से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने किया नामांकन, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रहीं मौजूद

पौड़ी, 26 मार्च । उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने मंगलवार को नामांकन पत्र भरा। राज्य की सभी पांच सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है।

अनिल बलूनी ने पौड़ी के कलेक्ट्रेट ऑफिस में नामांकन किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और राज्य में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत समेत उत्तराखंड भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे।

भाजपा नेता ने नामांकन से पहले एक रोड़ शो भी किया। इसमें केंद्र और राज्य के नेताओं ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। रोड शो रामलील मैदान पौड़ी गढ़वाल से शुरू होकर कलेक्ट्रेट ऑफिस तक निकला। इस मौके पर पौड़ी से वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत और मनीष खंडूड़ी भी मौजूद रहे।

नामांकन से पहले अनिल बलूनी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी का कंडोलिया, पौड़ी में स्वागत किया। स्मृति आज मेरे नामांकन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने और जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील हेतु पौड़ी नगर पहुंची हैं।”

अनिल बलूनी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल से है। वह बुधवार को नामांकन पत्र भरेंगे।

Leave feedback about this

  • Service