N1Live Himachal प्रदेश में तेज़ी से फैल रहा लंपी त्वचा रोग, पशुओं को लग रही वैक्सीन
Himachal

प्रदेश में तेज़ी से फैल रहा लंपी त्वचा रोग, पशुओं को लग रही वैक्सीन

हिमाचल प्रदेश में लंपी त्वचा रोग की चपेट में, अब तक 3,022 पशु आ चुके हैं. और 119 पशुओं की मौत हो चुकी है।  इस वायरस की सबसे ज्यादा मार, गायों पर पड़ रही है, और दो फीसदी भैंसों पर इसका असर दिखा है। सिरमौर में इस रोग से सबसे ज्यादा, सैंतालिस (47) पशुओं की मौत हुई है। 927 पशु रोग की चपेट में हैं। राज्य सरकार के पास बीते बुधवार तक आई रिपोर्ट के अनुसार, लंपी त्वचा रोग के कारण ऊना में 24, शिमला 28, सोलन 18, बिलासपुर में 2 पशुओं की मौत हो चुकी है। लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, चंबा में लंपी त्वचा रोग का असर फिलहाल नहीं दिखा है।

प्रदेश सरकार ने प्रदेश स्तर पर, एक अन्य जिलों में, एक-एक नोडल अफसर तैनात किया है, जो लंपी त्वचा रोग पर बराबर निगरानी रखे हैं। पशुपालन विभाग के सहायक, निदेशक स्तर के ये नोडल, अधिकारी वायरस से प्रभावित पशुओं की जानकारी, हर रोज सरकार को दे रहे हैं। जहां से वायरस के फैलने की शिकायत मिल रही है, वहां पांच किलोमीटर के दायरे में, पशुओं को वैक्सीन लगाई जा रही है। पशुपालन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, लंपी त्वचा रोग से निपटने के लिए, उपयुक्त मात्रा में दो दवा उत्पादक कंपनियों से, वैक्सीन मंगवाई जा रही है।

Exit mobile version