हिमाचल, जन्माष्टमी के पावन अवसर पर, प्रसिद्ध डल झील में छोटा न्हौण गुरुवार रात 9 बजकर 22 मिनट पर आरंभ होगा। यह स्नान 19 अगस्त रात 11 बजे तक चलेगा। लिहाजा मणिमहेश यात्रा के छोटे न्हौण के लिए, श्रद्धालुओं का डल झील की ओर कूच करने का सिलसिला आरंभ हो गया है। बता दें कि उतर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा का अधिकारिक तौर पर आगाज 19 अगस्त को हो रहा है। हांलाकि यात्रा के तहत जन्माष्टमी पर्व का छोटा न्हौण 18 अगस्त रात को आरंभ हो जाएगा। भरमौर के प्रसिद्ध पंडित सुमन शर्मा ने बताया कि, मणिमहेश यात्रा का छोटा न्हौण के आरंभ होने का शुभ मुहूर्त, 18 अगस्त रात नौ बजकर 22 मिनट पर आरंभ होगा और यह 19 अगस्त रात 11 बजे तक रहेगा।
Leave a Comment