N1Live Uttar Pradesh महाकुंभ : पीपा पुलों की संख्या बढ़ाकर 30 की गई, श्रद्धालुओं ने जताई खुशी
Uttar Pradesh

महाकुंभ : पीपा पुलों की संख्या बढ़ाकर 30 की गई, श्रद्धालुओं ने जताई खुशी

Mahakumbh: Number of Pipa bridges increased to 30, devotees expressed happiness

प्रयागराज, 6 जनवरी । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आगामी महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सहूलियत और आवागमन को ध्यान में रखते हुए पीपा पुलों की संख्या बढ़ा दी गई है। 2019 के कुंभ में जहां 22 पीपा पुल थे। वहीं इस बार इन पुलों की संख्या को बढ़ाकर 30 कर दिया गया है।

गंगा नदी पर बनाए जा रहे इन 30 पांटून पुलों की निर्माण प्रक्रिया अब तक की सबसे बड़ी संख्या में की जा रही है। इन पुलों को विशेष रूप से भारी भार सहन करने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो। इन पुलों का निर्माण श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है और यह महाकुंभ के दौरान सुगम आवागमन सुनिश्चित करेंगे।

इन पुलों की सुरक्षा और मजबूती को सुनिश्चित करने के लिए इन्हें कठोर परीक्षण से भी गुजरना पड़ा है। ये पुल स्थानीय लोगों, साधु संतों, प्रशासनिक अधिकारियों और श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होंगे। महाकुंभ में 40 से 50 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में इन पुलों की उपलब्धता से आवागमन में सहूलियत मिलेगी। इससे जाम की समस्या में कमी आएगी और व्यापारियों को भी अपनी गतिविधियों में आसानी होगी।

इन पांटून पुलों का मुख्य उद्देश्य न केवल श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सरल बनाना है, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने का भी कार्य करना है, जिससे महाकुंभ का आयोजन और भी सुविधाजनक होगा। इस संबंध में एक श्रद्धालु ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि इस पीपा पुल के बनाने से श्रद्धालुओं का आवागमन आसान होगा। उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। ऐसी स्थिति में देखने को मिलता है कि जाम बहुत लगता है। लेकिन, अब इस पुल के निर्माण से जाम लगने की संभावना नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि आवागमन आसान होने से किसी भी श्रद्धालु को कोई समस्या नहीं होगी। मैं तो कुल मिलाकर यही कहूंगा कि कुंभ में बेहतरीन व्यवस्था की गई है।

एक अन्य श्रद्धालु ने आईएएनएस से बातचीत में आगे कहा कि इस बार महाकुंभ में पीपा पुलों की संख्या बढ़ा दी गई है। पिछले कुंभ को देखें तो उसमें जाम की बहुत समस्या थी। लेकिन, इस बार पीपा पुल बनाए जाने से जाम की समस्या से श्रद्धालुओं को निजात मिलेगी। सरकार ने पीपा पुल बनाकर बहुत अच्छा कदम उठाया है। इससे जहां व्यापारियों को अपने सामान का आदान–प्रदान करने में आसानी होगी, तो वहीं श्रद्धालुओं को आवागमन करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

उन्होंने आगे कहा कि इस महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के आसार जताए जा रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में यह पीपा पुल श्रद्धालुओं को सहूलियत प्रदान करेगा। हर सेक्टर की आपस में कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। सरकार का काम बढ़िया है।

Exit mobile version