N1Live National महाराष्ट्र को विनाश की तरफ लेकर जाना चाहता है महाविनाश अघाड़ी : पीयूष गोयल
National

महाराष्ट्र को विनाश की तरफ लेकर जाना चाहता है महाविनाश अघाड़ी : पीयूष गोयल

Mahavinash Aghadi wants to take Maharashtra towards destruction: Piyush Goyal

मुंबई, 9 नवंबर । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा को उत्तर मुंबई की छह विधानसभा सीटों पर शानदार रिस्पांस मिल रहा है।

पीयूष गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “महाविनाश अघाड़ी गठबंधन महाराष्ट्र को विनाश की तरफ लेकर जाना चाहते हैं। उनसे यह नहीं देखा जा रहा है कि महाराष्ट्र में औद्योगिक विकास हो रहा है और महाराष्ट्र देश का नंबर वन स्टेट है। यहां व्यापार के लिए नए अवसर मिल रहे हैं और स्टार्टअप की दुनिया से जुड़े युवा अपने भाग्यविधाता बन रहे हैं। मेरा मानना है कि उनकी सोच से ही उन्हें पराजय मिलेगी। ऐसी नकारात्मक सोच के साथ वह देश और राज्य का विकास नहीं कर पाएंगे।”

उन्होंने उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह खुद कई साल तक सरकार में रहे तो तब उन्होंने गरीबों के लिए क्यों काम नहीं किया। मैं समझता हूं कि ऐसा बयान देने की वजह से आज महाराष्ट्र के झोपड़ियों में रहने वाले लोगों ने तय कर लिया है कि महाविनाश अघाड़ी को हराना है। कोई भी नहीं चाहता है कि वह झोपड़ी में रहे, लेकिन उनकी मजबूरियां हैं। सबको अपने बच्चों के लिए अच्छा जीवन चाहिए, इसलिए झोपड़ियों का पुनर्वास होना बहुत जरूरी है। हमारी सरकार उनके लिए हमेशा खड़ी है और हर एक परिवार को घर दिलाने का काम करेंगे। महाविकास अघाड़ी धमकी दे रही है कि झोपड़ियों के लिए शुरू होने वाले प्रोजेक्ट को रोकेंगे, लेकिन एक भी समझदार शख्स उनके साथ काम नहीं करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष की यही कोशिश है कि तुष्टिकरण करें और समाज को बांटे। गरीबों को गरीब रखें, जिस पर वह निर्भर रहें। लेकिन, महाविकास अघाड़ी के मंसूबों को हम पूरा नहीं होने देंगे। हम महाराष्ट्र की हर एक झोपड़ी का पुनर्वास करेंगे।

पीयूष गोयल ने कहा, “मैं जितना हो सकेगा, पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में अधिक से अधिक जगह जाकर प्रचार करूंगा। हमें पीएम मोदी हमेशा यही सिखाते हैं कि एकजुट होकर देश के लिए काम करना चाहिए। मैं अपने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ समय-समय पर बात करता हूं और काम को तेजी के साथ कराता हूं। मैंने चार महीने में बहुत सारे काम कर दिए हैं, सरकार के सभी अधिकारियों को बुलाकर काम का फॉलोअप लेता हूं।”

उन्होंने कहा, “उत्तर मुंबई के छह विधानसभा में शानदार रिस्पांस मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो देश को विकसित बनाने की संकल्प लेकर काम किया है, उसको आगे बढ़ाने के लिए जनता में उत्साह है। महायुति को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है।”

Exit mobile version