N1Live Entertainment मानुषी छिल्लर ने माता-पिता को दी सालगिरह की शुभकामनाएं, बताया ‘बेस्ट पेरेंट्स’
Entertainment

मानुषी छिल्लर ने माता-पिता को दी सालगिरह की शुभकामनाएं, बताया ‘बेस्ट पेरेंट्स’

Manushi Chillar wishes her parents on their anniversary, calls them 'best parents'

अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता मित्रा बसु छिल्लर और नीलम छिल्लर को उनकी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी। अभिनेत्री ने प्लेटफॉर्म के स्टोरीज सेक्शन में अपने माता-पिता की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे प्रकृति के बीच नजर आए।

तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सबसे अच्छे माता-पिता को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।” मानुषी छिल्लर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इससे पहले उन्होंने अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी को शादी की बधाई दी थी।

मानुषी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में दिवा और जीत की तस्वीर शेयर की। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “सिर्फ शादी नहीं बल्कि ये दिलों का जश्न है। जीत और दिवा, आप दोनों को बधाई हो।”

दिवा और जीत अदाणी पारंपरिक गुजराती रीति-रिवाज के साथ 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दिवा सूरत के मशहूर हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं।

मानुषी छिल्लर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर ‘तेहरान’ में नजर आएंगी। अरुण गोपालन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम अभिनेत्री के साथ मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही नीरू बाजवा, हादी खानजनपुर, मधुरिमा तुली, एडम कार्स्ट और एलन सिल्वेन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

यह फिल्म अरुण गोपालन की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है।

इससे पहले मानुषी छिल्लर ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।

Exit mobile version