N1Live Uttar Pradesh मथुरा: दिल्ली-आगरा हाईवे पर कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
Uttar Pradesh

मथुरा: दिल्ली-आगरा हाईवे पर कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

Mathura: Car hits e-rickshaw on Delhi-Agra highway, two people died

मथुरा, 30 मार्च । उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिल्ली-आगरा हाईवे पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव उठाने का विरोध किया।

जानकारी के अनुसार, हाईवे पर तेज रफ्तार थार कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर लोग जुट गए और जाम की स्थिति बन गई। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।

मृतकों की पहचान ई-रिक्शा चालक मूलचंद और अयूब के रूप में हुई है। हादसे में महिला रजिया और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने रोड जाम करने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी पुलिस से खींचतान हुई। कार में शराब की बोतल और नमकीन मिलने से लोग और आक्रोशित हो गए। हालांकि, पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार ने ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मारी है। पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों मृतक मथुरा के ही निवासी हैं। बता दें कि अभी इस मामले में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें कि हाल ही में मथुरा में दिल्ली-आगरा हाईवे पर फरह के पास दो युवकों की अपाचे बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में एक की मौत हो गई थी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

दोनों युवक मथुरा से आगरा की तरफ जा रहे थे। थाना फरह के परशुराम धर्मशाला मोड़ के पास तेज रफ्तार की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। दोनों युवक सड़क पर गिरे थे।

घायल युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान जगत नारायण रावत के रूप में हुई थी। वह दयालबाग (आगरा) का निवासी था। मृतक युवक बिहार के छपरा का निवासी था, जो अपने रिश्तेदार के साथ मथुरा घूमने आया था।

Exit mobile version