N1Live Uttar Pradesh अखिलेश के ‘गौशाला में दुर्गंध’ बयान पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद बोले- ‘गाय हमारी माता है, सबको करना चाहिए सम्मान’
Uttar Pradesh

अखिलेश के ‘गौशाला में दुर्गंध’ बयान पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद बोले- ‘गाय हमारी माता है, सबको करना चाहिए सम्मान’

On Akhilesh's 'foul smell in cowshed' statement, SP MP Awadhesh Prasad said- 'Cow is our mother, everyone should respect it'

लखनऊ, 30 मार्च । समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अवधेश प्रसाद ने गौशाला को लेकर चल रही सियासत पर अपनी बात रखी। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि गाय का सम्मान सबको करना चाहिए।

अखिलेश ने गौशाला को लेकर विवादित बयान दिया था। फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि गाय हिंदुओं की माता है और उसका सम्मान करना चाहिए।

अवधेश प्रसाद ने कहा, “गाय हमारी माता है। हम उसकी पूजा करते हैं। मैं तो कहीं भी जाता हूं तो गाय को गुड़ खिलाता हूं और उसके पैर छूता हूं। गाय का सम्मान हर किसी को करना चाहिए। गाय हिंदू संस्कृति का अहम हिस्सा है और इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा, “मैं गाय को माता मानता हूं। बाहर निकलता हूं तो उसे कुछ न कुछ खिलाता हूं। यह हमारी आस्था है।”

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गौशाला को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि भाजपा के लोग दुर्गंध पसंद करते हैं, इसलिए गौशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। यूपी की योगी सरकार प्रदेश में सांड पकड़ने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा था कि कन्नौज में हमने भाईचारे की खुशबू फैलाई है। दूसरी तरफ भाजपा नफरत की बदबू फैलाती है। मैं कन्नौज के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे भाजपा द्वारा फैलाई गई इस दुर्गंध को दूर करें- कुछ हद तक यह पहले ही साफ हो चुकी है, लेकिन अगले चुनाव में इसे पूरी तरह से हटा दें ताकि कन्नौज का रुका हुआ विकास आगे बढ़ सके।

सपा प्रमुख ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि अगर मैं यह कहूं कि मेरे आदर्श योगी जी हैं, तो हम पगला जाएंगे। जरा सोचिए, मुझे किस तरह के कपड़े पहनने पड़ते। हमारे आदर्श कौन हैं? हमारे आदर्श लोहिया जी हैं। हम डॉ. बीआर अंबेडकर के रास्ते पर चलते हैं। हम नेताजी के दिखाए रास्ते पर चलते हैं। हम समाजवादी विकास और समृद्धि के लिए प्रयास करते हैं।”

Exit mobile version