N1Live National झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मामलों में जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल, ईडी ने 17 ठिकानों पर शुरू की छापेमारी
National

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मामलों में जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल, ईडी ने 17 ठिकानों पर शुरू की छापेमारी

Money laundering angle linked to Bangladeshi infiltration cases in Jharkhand, ED starts raids at 17 locations

रांची, 12 नवंबर । बांग्लादेशियों की घुसपैठ और महिलाओं की तस्करी का रैकेट चलाकर अवैध तरीके से कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने मंगलवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 ठिकानों पर एक साथ रेड शुरू की है। ईडी की टीमें रांची के बरियातू स्थित होटल स्काईलाइन, आश्वी डायग्नोस्टिक के अलावा कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। झारखंड और पश्चिम बंगाल के अन्य शहरों में भी छापेमारी की सूचना है।

रांची के बरियातू थाने की पुलिस ने जून महीने में पुलिस ने एक होटल से बांग्लादेश की तीन लड़कियों को पकड़ा था। इनके पास न तो वीजा था न पासपोर्ट। इन्हें कथित तौर पर देह व्यापार कराने के लिए लाया गया था।

एफआईआर के अनुसार, बांग्लादेश की रहने वाली लगभग 21 साल की युवती को एक अन्य लड़की की मदद से कोलकाता लाया गया था। 31 मई की आधी रात को निजी एजेंटों की मिलीभगत से युवती को जंगल क्षेत्र से अवैध रूप से बांग्लादेश सीमा पार कराई गई थी।

जांच में पता चला था कि बांग्लादेशियों को बगैर पासपोर्ट या नकली कागजात के जरिए पश्चिम बंगाल से लेकर झारखंड तक में घुसपैठ कराने में एक पूरा नेटवर्क सक्रिय है और इस मामले में बड़े पैमाने पर पैसे का खेल हो रहा है। पुलिस की इस एफआईआर के आधार पर ईडी ने 16 सितंबर को पीएमएलए के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करते हए जांच शुरू की है। अब इसी मामले में जांच बढ़ाते हुए एजेंसी ने छापेमारी शुरू की है।

ईडी को सूचना मिली है कि कई एजेंटों की मदद से बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ कराई जा रही है और उन्हें भारतीय नागरिकता दिलाने के लिए पैसे लेकर फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Exit mobile version