N1Live National सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें : अखिलेश यादव
National

सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें : अखिलेश यादव

Monitor the counting of votes by being alert, alert, alert and cautious: Akhilesh Yadav

लखनऊ, 4 जून उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से सचेत किया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ना रहें।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को मतगणना से पहले एक बार फिर अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया मंच के माध्यम से सचेत किया है। उन्होंने लिखा कि हमको मिलकर लानी है सच की कहानी। एक आज़ादी हम सबके हक़ की। सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ना रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी। आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है। लोकतंत्र ज़िंदाबाद।”

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 का आज फाइनल दिन है। सुबह 8 बजे से यूपी की 80 सीटों के लिए 81 सेंटर पर काउंटिंग शुरू होगी। दोपहर होने तक तय हो जाएगा कि किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा। भाजपा ने इस बार 75 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। दो सीटें अपना दल और घोसी सीट सुभासपा को दी है। साथ ही दो सीटें आरएलडी को दी गई हैं। समाजवादी पार्टी ने इस बार कांग्रेस से गठबंधन कर 63 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं तो कांग्रेस ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा है।

Exit mobile version