N1Live National मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘न्यायपालिका निष्पक्षता से काम करती है’
National

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘न्यायपालिका निष्पक्षता से काम करती है’

Mukhtar Abbas Naqvi said, 'Judiciary works impartially'

नई दिल्ली, 13 सितंबर सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को जमानत मिल गई। इसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि इस फैसले के बाद विपक्षी दलों को देश की न्यायपालिका पर सवाल उठाना बंद कर देना चाहिए।

नकवी ने कहा, “न्यायपालिका निष्पक्षता से अपना काम करती है। कल तक जो कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते थे, वह सवाल उठाना बंद करें।”

उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जमानत मिलने पर उनके समर्थक कह रहे हैं कि सत्य की जीत हुई। वे पहले तय कर लें कि उनके लिए कब सत्य की जीत होती है, और कब हार होती है।

भाजपा नेता ने कहा कि न्यायपालिका निष्पक्षता से अपना काम करती है। आप के गुनाहों की गठरी में एक के बाद एक छेद दिखाई पड़ रहा है। अब उन्हें जनता को जवाब देना होगा।

नकवी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के “इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं” वाले बयान पर कहा, “दीदी की दबंगई अब इमोशनल दादागिरी में बदल गई है।

“अगर वह सख्त एक्शन लेतीं तो उन्हें इस तरह यह कहना नहीं पड़ता कि मैं इस्तीफा दूंगी। उनके बयान से एक बात तो स्पष्ट है कि वहां की जनता का ममता बनर्जी की सरकार से विश्वास उठ चुका है।”

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार संविधान द्वारा चुनी हुई सरकार नजर नहीं आ रही है। ऐसा लगता है कि कुछ अराजक तत्वों ने सरकार को हाईजैक कर लिया है।

भाजपा नेता ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ के घर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गणेश पूजा में शामिल होने पर सवाल उठाने के बारे में कहा कि विपक्ष बताए कि उन्हें किस बात से परेशानी है। क्या उन्हें प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से परेशानी है? क्या उन्हें पूजा से परेशानी है या फिर पूजा में शामिल होने पर परेशानी है?

नकवी ने कहा, “विपक्ष ने जिस तरह से सवाल उठाया है, इससे साफ प्रतीत होता है कि उन्हें पूजा से समस्या नहीं है। बल्कि, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से परेशानी है।”

Exit mobile version