N1Live National नागपुर: नहर में बहे 4 नाबालिग छात्र
National

नागपुर: नहर में बहे 4 नाबालिग छात्र

Nagpur: 4 minor students washed away in canal

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर । महाराष्ट्र के नागपुर में रामटेक के बोरी इलाके में चार छात्र नहर में बह गए। मिली जानकारी के मुताबिक, कुल आठ छात्र पेंच नहर में नहाने गए थे। जिसमें से चार बह गए। यह सभी छात्र इंदिरा गांधी विद्यामंदिर में पढ़ते थे और यहीं होस्टल में रहते थे।

लापता छात्रों की पहचान कक्षा 11 के छात्र मनदीप अविनाश पाटिल, कक्षा 7 के छात्र अनंत योगेश सांबरे, कक्षा 8 के मयंक कुणाल मेश्राम और कक्षा 9 के छात्र मयूर खुशाल बांगरे के रूप में हुई है। तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अभी तक किसी का भी शव बरामद नहीं हुआ है।

बता दें कि होस्टल के अधिकांश छात्र दशहरे की छुट्टी पर अपने गांव गए हुए हैं। बहुत कम छात्र रह रहे हैं।

इन छात्रों ने नहर में नहाने का फैसला किया, ये इनके स्कूल के पीछे बहती है।

नहर में पहले पांच विद्यार्थी कूदे थे। वो पानी के बहाव को ठीक से समझ नहीं पाए और तेज धारा में बहते चले गए। इनमें से एक छात्र खुद को बचाने में सफल रहा, जबकि तीन बह गए। अपने साथियों को डूबता देख नहर किनारे खड़े 3 दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मदद की गुहार लगाई। जिसे सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

पुलिस का कहना है कि जब तक सभी बच्चों के शव नहीं मिल जाते हैं, तब तक राहत एवं बचाव कार्य जारी रहेगा।

Exit mobile version