N1Live National राष्ट्रध्वज करोड़ों देशवासियों की एकता का प्रतीक : अमित शाह
National

राष्ट्रध्वज करोड़ों देशवासियों की एकता का प्रतीक : अमित शाह

National flag is a symbol of unity of crores of countrymen: Amit Shah

नई दिल्ली, 14 अगस्त । भारत आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने आवास पर झंडा फहरा कर हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 15 अगस्त से एक दिन पहले अपने घर पर तिरंगा फहराया। उन्होंने इसकी तस्वीर अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ”पीएम मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत पूरा देश तिरंगामय हो रहा है। आज नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर तिरंगा लहरा कर देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले नायकों को याद किया। तिरंगा करोड़ों देशवासियों की एकता, निष्ठा व गौरव का प्रतीक बन अनंत काल तक लहराता रहेगा।”

अमित शाह ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”आज ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर उन लाखों लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने इतिहास के सबसे क्रूर प्रकरण के दौरान अमानवीय पीड़ाओं का सामना किया, जीवन खो दिया और बेघर हो गए। अपने इतिहास को स्मृति में बसा कर, उससे सीख लेकर ही एक राष्ट्र अपने मजबूत भविष्य का निर्माण कर सकता है और एक शक्ति के रूप में उभर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से इस दिवस को मनाने की परंपरा राष्ट्र निर्माण की ओर उठाया गया मजबूत कदम है।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने घर से तिरंगा फहराया। उन्होंने तिरंगे के साथ अपनी एक सेल्फी एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ”हमारी एकता, अखंडता, संप्रभुता और आन-बान-शान का प्रतीक, हमारा तिरंगा। हर घर तिरंगा फहराएंगे, जय हिंद! ”

इस दौरान सीएम योगी ने भी ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने एक्स पर लिखा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर आज लखनऊ में आयोजित ‘विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा’ एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। मजहबी उन्माद के चलते मातृभूमि के हुए दुःखद विभाजन की इस अमानवीय त्रासदी में बलिदान हुए सभी निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि! पूरा देश विभाजन की त्रासदी के काले अध्यायों को आज स्मरण कर रहा है। इस क्रूर-वीभत्स असहनीय यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भी अपने-अपने घरों से तिरंगा फहराया और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके आजादी की बधाई दी।

Exit mobile version