April 25, 2024
National

बिहार : वैशाली के स्कूलों में शिक्षक जींस पैंट- टी शर्ट, कुर्ता-पायजामा पहनकर आए तो खैर नहीं

हाजीपुर,  सरकारी विद्यालयों में शिक्षक अगर जींस पैंट और टी शर्ट तथा कुर्ता पायजामा पहनकर आए तो उनकी खैर नहीं। बिहार में शिक्षकों को सौम्य पोशाक पहनकर विद्यालय आने का निर्देश जारी किया गया है।

वैशाली के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) वीरेंद्र नारायण ने आदेश जारी कर शिक्षकों को फार्मल पैंट एवं फुल या हाफ शर्ट में ही स्कूल में शिक्षण कार्य करने का निर्देश दिया है।

डीईओ ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को जारी आदेश में लिखा है कि आए दिन इंटरनेट मीडिया में विद्यालयों में पठन-पाठन की अवधि में शिक्षकों के कुर्ता-पायजामा, जींस-टी शर्ट पहन कर कक्षा संचालन करने से शिक्षकों की नकारात्मक छवि प्रदर्शित हो रही है।

पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आगे लिखा है कि समाज निर्माण एवं छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। शिक्षक न सिर्फ विद्यालय में बल्कि विद्यालय अवधि के बाद भी छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शक की भूमिका में होते हैं।

पत्र में कहा गया है कि विद्यालय अवधि में फार्मल पैंट, फुल या हाफ शर्ट में ही विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य करें, जिससे उनकी सौम्यता एवं शिष्टता बच्चों के लिए भी अनुकरणीय बन सके।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले लखीसराय के जिलाधिकारी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें डीएम को एक विद्यालय निरीक्षण करने के दौरान एक शिक्षक को कुर्ता-पायजामा पहनने पर जमकर फटकार लगाई थी और शिक्षक को नेता तक बनने की सलाह दे दी थी।

Leave feedback about this

  • Service