May 8, 2024
National

झारखंड के लोहरदगा में नक्सलियों ने नहर निर्माण में लगी हेवी मशीनों और ट्रैक्टर में लगाई आग

रांची, 22  दिसंबर । झारखंड के लोहरदगा के कैरो थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने नहर निर्माण कार्य में लगी कई मशीनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक इसके पीछे पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के नक्सलियों का हाथ है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

कैरो थाना क्षेत्र के पास नंदिनी डैम से निकलने वाली तीन नहरों का निर्माण कार्य 40 करोड़ की लागत से चल रहा है। कुछ दिन पहले पीएलएफआई नक्सलियों ने लेवी की मांग की थी। कहा जा रहा है कि इसी कारण उन लोगों ने मशीनों को आग के हवाले कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी वहां से फरार हो गए।

सूचना के मुताबिक हमला करने वाले नक्सलियों के दस्ते की अगुवाई पीएलएफआई का एरिया कमांडर हार्डकोर कृष्णा यादव कर रहा था। नक्सलियों ने कार्य में जुटे कर्मियों से कहा कि वे मशीनों में आग लगा रहे हैं। किसी ने भी आग को बुझाने की कोशिश की तो उसे गोली मार दी जाएगी।

इसके बाद उन्होंने दो पोकलेन मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। घटना की सूचना पाकर डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, कैरो थाना प्रभारी शंखनाथ उरांव, पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार मौके पर पहुंचे। इस घटना की पुष्टि लोहरदगा के एसपी हारिस बिन जमां ने की है।

Leave feedback about this

  • Service