N1Live National दो चरणों के चुनाव के बाद एनडीए के लोग अवसाद में : तेजस्वी यादव
National

दो चरणों के चुनाव के बाद एनडीए के लोग अवसाद में : तेजस्वी यादव

NDA people in depression after two phases of elections: Tejashwi Yadav

पटना, 27 अप्रैल । राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि दो चरणों के चुनाव बाद एनडीए के लोग अवसाद में हैं।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश के किसान, नौजवान, महिला, छात्र, व्यापारी और कर्मचारी जान चुके हैं कि मोदी है तो नौकरी मिलना मुश्किल है, मोदी है तो बेरोज़गारी हटना मुश्किल है, मोदी है तो महंगाई कम होना मुश्किल है, मोदी है तो मुद्दों पर बात होना मुश्किल है, मोदी है तो स्कूल-अस्पताल पर चर्चा मुश्किल है, मोदी है तो किसानों की आय दुगुनी होना मुश्किल है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को दो जगह बिहार में थे। एक बार भी उन्होंने अपने 𝟏𝟎 साल की किसी एक भी उपलब्धि का ज़िक्र नहीं किया। सही मायने में कोई उपलब्धि हो तो ज़िक्र करेंगे।

तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह भी नहीं बताया कि उनके 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसदों ने पांच वर्षों में क्या किया? उन्होंने कहा कि मोदी जी इतना झूठ और असत्य बोल चुके हैं कि अब उनके पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा। अब वो मुद्दों से भाग रहे हैं।

Exit mobile version