N1Live Entertainment जीटीवी यूके पर दस्तक दे रहा नया टीवी सीरियल ‘लक्ष्मी निवास’, शो लॉन्च में राजेंद्र चावला ने की खुलकर बात
Entertainment

जीटीवी यूके पर दस्तक दे रहा नया टीवी सीरियल ‘लक्ष्मी निवास’, शो लॉन्च में राजेंद्र चावला ने की खुलकर बात

New TV serial 'Lakshmi Nivas' is arriving on Zee TV UK, Rajendra Chawla spoke candidly at the show launch.

टीवी सीरियल की दुनिया में मिडिल क्लास परिवार के संघर्ष और सपनों की कहानी के ताने-बाने को लेकर नया शो ‘लक्ष्मी निवास’ दस्तक देने के लिए तैयार है। गुरुवार को शो का लॉन्च रखा गया और धारावाहिक से जुड़ी बातों को मीडिया के सामने रखा गया। शो के लॉन्च में सीरियल की पूरी स्टारकास्ट को देखा गया, जहां अभिनेता राजेंद्र चावला अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी लक्ष्मी के साथ दिखे।

अपने किरदार पर बात करते हुए राजेंद्र चावला ने कहा कि वे शो में श्रीनिवास नाम के शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं, जिसने आधी से ज्यादा जिंदगी अपने परिवार को पालने में निकाल दी, लेकिन अपनी पत्नी के लिए घर नहीं ले पाया। लेकिन अब श्रीनिवास अपनी लक्ष्मी के लिए घर लेना चाहता है और उसके लिए पहले से ज्यादा मेहनत करने के लिए तैयार है। वहीं, लक्ष्मी का सपना है कि वह अपनी बेटियों की शादी किसी अच्छे घर में कराए। दोनों के सपने अलग हैं, लेकिन दोनों परिवार के लिए ही जी रहे हैं।

सीरियल को लेकर अपने इमोशन बयां करते हुए राजेंद्र चावला ने कहा कि ये कहानी लगभग हर मिडिल क्लास घर की कहानी को दिखाती है और इसमें वही प्यार और तकलीफें देखने को मिलेंगी जो देश के हर घर में देखने को मिल जाती हैं। उन्होंने आगे कहा कि श्रीनिवास जब अपने घर आता है और ताला खोलता है तो ताला और चाबी तो उसकी है, लेकिन वो छत उसकी नहीं है।

‘लक्ष्मी निवास’ 12 जनवरी से जी टीवी यूके पर टेलीकास्ट होगा और शो का पहला प्रोमो भी रिलीज हो चुका है। शो में कई नए चेहरे दिखने वाले हैं, लेकिन कहानी वही पुरानी रहेगी, जिसमें मिडिल क्लास घर के दुख और तकलीफों को भरपूर इमोशन के साथ दिखाया जाएगा।

शो में टेलीविजन अभिनेत्री अक्षिता मुद्गल भी दिखेंगी, जो श्रीनिवास और लक्ष्मी की बड़ी बेटी का रोल निभा रही हैं। अपने किरदार राधिका को लेकर अक्षिता मुद्गल ने बताया कि वे एक ऐसी लड़की का रोल प्ले कर रही हैं, जो अपने माता-पिता और परिवार के लिए जीती है। वह अपने भाई-बहनों से बहुत प्यार करती है और उसके लिए उसका परिवार ही उसकी दुनिया है। उसके सपने भी अपने माता-पिता की इच्छाओं को पूरा करने से जुड़े हैं।

Exit mobile version