N1Live Entertainment निक जोनास का मस्तीभरा अंदाज, दोस्तों संग शेयर किया वीडियो
Entertainment

निक जोनास का मस्तीभरा अंदाज, दोस्तों संग शेयर किया वीडियो

Nick Jonas' fun style, shared video with friends

अमेरिकी सिंगर, एक्टर और म्यूजिक कंपोजर निक जोनास सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग न केवल अमेरिका में बल्कि भारत में भी जबरदस्त है। वह अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं। इस बीच निक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।

निक जोनास ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह ड्रिंक का गिलास पीने के लिए उठाते हैं और उसके अंदर रखे स्ट्रॉ को बाहर फेंक देते हैं। उनको ऐसा करते देख बाकी दोस्त भी, जो पहले स्ट्रॉ से ड्रिंक को पी रहे थे, वह भी स्ट्रॉ को निकाल फेंकते हैं। यह वीडियो काफी मस्ती भरी है। लुक की बात करें तो निक ने वाइट टी-शर्ट के ऊपर ब्राउन जैकेट पहनी हुई है, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए निक ने कैप्शन में लिखा- ‘लंच’ सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इस पर काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं।

बता दें कि निक अक्सर अपनी पत्नी और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ भी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसे उनकी बेटी मालती ने अपने हाथों से बनाया था। पोस्टर में ‘कॉन्ग्रैट्स’, ‘ब्रॉडवे’, ‘न्यूयॉर्क’ लिखा हुआ दिखा। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ओपनिंग डे की शुरुआत इससे बेहतर नहीं हो सकती थी, थैंक यू मालती मैरी।’ इस पोस्टर के अलावा, उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था

निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के तहत शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी 2016 में शुरू हुई थी, जब निक ने ‘एक्स’ पर प्रियंका को मैसेज भेजा था। सितंबर 2016 में पहली बार निक ने प्रियंका को मैसेज भेजा और लिखा कि हमारे कुछ कॉमन फ्रेंड्स कह रहे हैं कि हमें मिलना चाहिए। इस मैसेज का प्रियंका की ओर से भी जवाब आया और कहा कि ये मैसेज उनकी टीम पढ़ सकती है। ऐसे में वह उनके फोन पर मैसेज कर सकते हैं।

इसके बाद दोनों न्यूयॉर्क में एक पार्टी में मिले। इस मुलाकात के बाद प्रियंका ने निक को अपने घर खाने पर भी बुलाया। धीरे-धीरे दोनों की लव स्टोरी आगे बढ़ने लगी। साल 2017 में दोनों मेट गाला में साथ नजर आए और 2018 में शादी के बंधन में बंध गए।

Exit mobile version