N1Live National उर्स के मौके पर नितिन गडकरी ने दरगाह पर चढ़ाई चादर
National

उर्स के मौके पर नितिन गडकरी ने दरगाह पर चढ़ाई चादर

Nitin Gadkari offers 'chadar' at Dargah on the occasion of Urs

राजस्थान के अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें सालाना उर्स के मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मखमली चादर दरगाह में पेश की गई। यह चादर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष असलम खान और नागपुर अल्पसंख्यक मोर्चा मंत्री लाला भाई कुरैशी लेकर पहुंचे थे।

दरगाह के खादिम सैयद अफसान चिश्ती की सदारत में चादर और अकीदत के फूल पेश किए गए। इस मौके पर देश में अमन-चैन और खुशहाली की कामना की गई।

खादिम दरगाह के सैयद अफसान चिश्ती ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जनाब नितिन गडकरी साहब, जो कि नागपुर से सांसद भी हैं, पिछले पंद्रह सालों से हर साल ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलेह के उर्स के अवसर पर अपनी ओर से चादर और फूल भेजते आ रहे हैं। इस काम को हमारे शहर के असलम खान साहब, लाला भाई कुरैशी जी, मोहसिन भाई और राम भाई अंसारी जैसे लोग भी निभाते आ रहे हैं। वे हर साल इस दौरान अजमेर शरीफ जाते हैं और नितिन गडकरी साहब की तरफ से चादर चढ़ाते हैं।

उन्होंने कहा कि हम हमेशा उनकी लंबी उम्र, अच्छे कामों की सफलता और उनके परिवार की भलाई के लिए दुआ करते हैं। साथ ही हम यह दुआ करते हैं कि हमारा देश हमेशा भाईचारे और प्यार से भरा रहे। हम चाहते हैं कि हमारी एकता और भाईचारा हमेशा मजबूत रहे और हमारा देश खुशहाल और समृद्ध रहे।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष असलम खान ने कहा कि मैं नितिन गडकरी की चादर पिछले 15 सालों से यहां पेश कर रहा हूं। नितिन गडकरी ने पूरे देशवासियों को उर्स की मुबारकबाद भी दी, जो कि हम सभी के लिए खुशी की बात है।

Exit mobile version