N1Live National नीतीश ने लालू यादव के परिवारवाद को लेकर कसा तंज, कहा – कोई इतना बच्चा पैदा करता है
National

नीतीश ने लालू यादव के परिवारवाद को लेकर कसा तंज, कहा – कोई इतना बच्चा पैदा करता है

Nitish took a jibe at Lalu Yadav's familyism and said - no one gives birth to so many children.

कटिहार, 20 अप्रैल। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कटिहार में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू यादव के परिवारवाद पर जोरदार तंज कसा।

उन्होंने कहा कि खुद हटे तो पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। फिर दोनों बेटा और दोनों बेटी को राजनीति में लेकर आए। पैदा तो बहुत कर दिए थे। इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को बाल-बच्चा। लेकिन उतना किया। उसी में से दो बेटा और दो बेटी को लगा दिया। पति-पत्नी की सरकार ने 15 साल में बिहार को गर्त में धकेल दिया। उन्होंने मुसलमानों को भी कुछ नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि 2005 के पहले बिहार में क्या था। उसके बाद बिहार में काफी काम हुए। 2020 में 10 लाख नौकरी देने का काम शुरू किया गया और अब तेजस्वी यादव हमारे ही काम का क्रेडिट ले रहे। हर जगह झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं।

बता दें कि कटिहार में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होने वाला है। इस क्षेत्र से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के तारिक अनवर चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं। जबकि, उनके मुकाबले एनडीए की ओर से दुलाल चंद्र गोस्वामी मैदान में हैं।

Exit mobile version