N1Live National नोएडा : ऑपरेशन प्रहार में 700 से अध‍िक जगहों पर 100 से ज्यादा टीमें कर रहीं नशे पर वार
National

नोएडा : ऑपरेशन प्रहार में 700 से अध‍िक जगहों पर 100 से ज्यादा टीमें कर रहीं नशे पर वार

Noida: In Operation Prahar, more than 100 teams are attacking drugs at more than 700 places.

नोएडा, 24 अक्टूबर । गौतमबुद्ध नगर जिले में गुरुवार दोपहर से ही ऑपरेशन प्रहार-2 शुरू हो चुका है। इस ऑपरेशन के तहत पूरे जिले के 700 से ज्यादा जगहों पर 100 से ज्यादा टीम नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में ऑपरेशन प्रहार-2 गुरुवार दोपहर एक बजे शुरू किया गया। इस ऑपरेशन के तहत 700 से अधिक जगहों पर 100 से ज्यादा टीमें ड्रग सप्लायर, डीलर और पैडलर के खिलाफ सर्च ऑपरेशन कर रही हैं और छापा भी मार रही हैं।

इस ऑपरेशन में 500 से ज्यादा नागरिक पुलिस, 5 प्लाटून पीएसी, सीआरटी टीम, स्वाट टीम, एंटी नारकोटिक्स टीम और कमांडोज़ को फील्ड में तैनात किया गया है। इस ऑपरेशन के तहत तीनों जोन नोएडा, सेंट्रल नोएडा, ग्रेटर नोएडा के डीसीपी फील्ड में सक्रिय हैं और ऑपरेशन के तहत स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज और विभिन्न कैंपस के इर्द-गिर्द सभी दुकानों, टेंपरेरी सेटलमेंट और अन्य स्थान पर जांच कर रहे हैं।

इस दौरान पुलिस की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा नशे के सौदागरों पर प्रहार किया जाए और युवा पीढ़ी को नशे की दुनिया से दूर किया जाए। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया है कि इससे पहले भी ऑपरेशन प्रहार वन चलाया जा चुका है। गुरुवार को ऑपरेशन प्रहार-2 की शुरुआत की गई है।

इसके तहत गौतमबुद्ध नगर के सभी जोन में डीसीपी के नेतृत्व में सभी टीम फील्ड में उतरकर जगह-जगह चेकिंग और रेड कर रही है।

Exit mobile version