May 7, 2024
National

चतरा से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण का नामांकन, बाबूलाल बोले : ‘भ्रष्टाचारियों का गठबंधन होगा परास्त’

चतरा, 26 अप्रैल । चतरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कालीचरण सिंह के नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन और राज्य की सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक ओर भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है तो दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने देश के विकास के लिए अपना एक-एक पल समर्पित कर दिया है।

उन्होंने झारखंड की गठबंधन सरकार पर लूट का रिकॉर्ड बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनके नेता कोयला, बालू, पत्थर, जमीन की लूट में खुलेआम संलिप्त हैं। हेमंत सोरेन इसी लूट की वजह से जेल के अंदर हैं और अब उसके बाद सरकार चला रहे मौजूदा सीएम भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। सरकार के इस रवैये को देखते हुए हाईकोर्ट ने भी कड़ी फटकार लगाई है, लेकिन ऐसे लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने चतरा के पार्टी प्रत्याशी कालीचरण सिंह को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि आपके एक-एक वोट से अबकी बार 400 पार का लक्ष्य हर हाल में पूरा होगा। आज की जनसभा में उमड़ी भीड़ बताती है कि जनता देश की विकास यात्रा में भागीदार बनने के लिए कितनी उत्साहित है।

झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन ने जिस कल्पना सोरेन को अपना नेता मान लिया है, वह आखिर कौन हैं? इस गठबंधन के लोग परिवार से ऊपर उठकर सोच ही नहीं सकते। जनसभा के पहले भाजपा नेताओं ने चतरा में रोड शो भी किया।

Leave feedback about this

  • Service