N1Live National बिहार स्टेट फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट लांच, शूटिंग स्थलों को मिलेगा एक्सप्लोर
National

बिहार स्टेट फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट लांच, शूटिंग स्थलों को मिलेगा एक्सप्लोर

Official website of Bihar State Film Development Corporation launched, shooting locations will be explored

बिहार स्टेट फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बीएसएफडीसी) की आधिकारिक वेबसाइट को गुरुवार को लॉन्च किया गया। बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इसका शुभारंभ किया। इस वेबसाइट के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरों के जरिए विश्व के किसी भी कोने से बिहार के शूटिंग लोकेशनों को आसानी से एक्सप्लोर किया जा सकता है।

इस मौके पर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने उपस्थित सभी लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीतते वर्ष के साथ हम अपने कार्यों में कुछ न कुछ सकारात्मक योगदान करते हैं और उसमें नई अच्छी चीजें जोड़ते हैं, जो हमारे लिए वैल्यू एडिशन का कार्य करती हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी निरंतर कोशिश रहती है कि सिस्टम को और अधिक बेहतर कैसे बनाया जाए। ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ हमारा मूल मंत्र है, और वर्ष 2026 तक बड़े डिजिटल रिफॉर्म्स के लक्ष्य की दिशा में यह वेबसाइट निश्चित रूप से एक सकारात्मक एवं महत्वपूर्ण कदम है।

इस मौके पर कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव प्रणव कुमार ने कहा कि बीएसएफडीसी की वेबसाइट की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह वेबसाइट बिहार के सभी शूटिंग स्थलों को अत्यंत प्रभावी एवं आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करती है। उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट पर राज्य के कलाकारों का विस्तृत विवरण उपलब्ध है। साथ ही यह वेबसाइट एक ऐसा इकोसिस्टम प्रदान करती है, जिससे विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सकेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म निर्माण से जुड़ी सामग्री एवं सेवाएं प्रदान करने वाले निजी क्षेत्र के प्लेयर्स भी इस प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कर सकते हैं, जिससे उनकी जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी। इस अवसर पर विकास आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की निदेशिका रुबी, पुरातत्व निदेशालय के निदेशक कृष्णा कुमार, फिल्म निगम के अधिकारी तथा कला एवं संस्कृति विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version