N1Live National बिहार के कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, गिरोहवार दुश्मनी का संदेह
National

बिहार के कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, गिरोहवार दुश्मनी का संदेह

Youth shot dead in Katihar, Bihar; gang rivalry suspected

बिहार के कटिहार जिले में बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। यह घटना कुरसेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-77 पर स्थित कुरसेला चौक के पास हुई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और डर का माहौल बन गया।

मृतक की पहचान सागर झा उर्फ मिथु झा के रूप में हुई है, जो कुरसेला थाना क्षेत्र के कटारिया गांव का रहने वाला था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) रंजन कुमार सिंह के अनुसार, मिथु झा का आपराधिक इतिहास था और वह हाल ही में नवगछिया के चर्चित मिथुन यादव हत्याकांड मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था।

एसडीपीओ सिंह ने बताया, “मिथु झा का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह एक हत्या के मामले में आरोपी था। इसके अलावा उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के दो मामले भी दर्ज थे। फिलहाल वह हत्या के एक मामले में जमानत पर बाहर था।” पुलिस का कहना है कि यह घटना पुरानी रंजिश या गिरोहों के बीच टकराव से जुड़ी हो सकती है, हालांकि सही वजह की जांच अभी जारी है।

यह वारदात शाम करीब 5:45 बजे एनएच-77 के व्यस्त कुरसेला चौक पर हुई। उस समय वहां काफी भीड़ और यातायात था। अचानक हुई इस गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए और हवा में फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही कुरसेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मिथु झा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एसडीपीओ ने कहा, “घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और गहन जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।”

उन्होंने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि तनाव बढ़ने से रोकने के लिए कटारिया गांव और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा सकता है।

घटना के बाद से सुरक्षा बढ़ा दी गई है और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है।

Exit mobile version