N1Live National ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना’ से लोगों को मिल रही हैं सस्ती दवाइयां : लाभार्थी
National

‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना’ से लोगों को मिल रही हैं सस्ती दवाइयां : लाभार्थी

People are getting cheap medicines from ‘Pradhanmantri Bharatiya Jan Aushadhi Yojana’: Beneficiaries

देहरादून, 13 दिसंबर । केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के स्वास्थ्य को देखते हुए कई ऐसी योजनाएं चला रही है जिसका फायदा उन्हें सीधे तौर पर मिल रहा है। ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना’ भी ऐसी ही लाभकारी योजनाओं में से एक है।

इस योजना के तहत देश भर में गरीब लोगों को सस्ते दर पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन केंद्रों पर 200 से अधिक प्रकार की दवाइयां मुहैया कराई जा रही है। इन केंद्रों के खुलने से शुगर के मरीजों को काफी फायदा हुआ है। शुगर के मरीज जिन्हें बाहर से 3 से 4 हजार रुपये में दवाइयां खरीदनी पड़ती थी। अब जन औषधि केंद्र पर 50 फीसदी दामों पर दवाइयां मिल रही हैं।

‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना’ के तहत देहरादून के कालिदास रोड पर ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ चलाया जा रहा है। इस केंद्र पर लोगों को सस्ते दामों पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। रोजाना काफी संख्या में लोग सस्ते दामों में दवाइयां लेकर लाभान्वित हो रहे हैं। यहां आने वाले लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना के लिए धन्यवाद कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ पर काम करने वाले अर्जुन सिंह ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र’ से हम लोगों को सस्ते दर पर दवाइयां मुहैया करा रहे हैं। सरकार ने बहुत अच्छी योजना चलाई है जिससे लोगों को सस्ते दामों में दवाइयां मिल रही है। सरकार की इस योजना से लोग काफी खुश हैं। इस योजना को लेकर लोग भी जागरूक हो रहे हैं। लोगों को जो सस्ती दवाइयां मिल रही है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं।

जीआर पंत ने कहा है कि मैं बीएसएफ से रिटायर हूं। मैं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से दवाइयां लेता हूं। यहां पर सस्ते दामों में दवाइयां मिल रही हैं। मैं इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना भारत सरकार की एक जन कल्याण योजना है।

Exit mobile version