N1Live National पीएम मोदी का ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम विद्यार्थियों को चुनौतियों से निपटना सिखाता है : राज्यपाल संतोष गंगवार
National

पीएम मोदी का ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम विद्यार्थियों को चुनौतियों से निपटना सिखाता है : राज्यपाल संतोष गंगवार

PM Modi's 'Pariksha Pe Charcha' program teaches students to deal with challenges: Governor Santosh Gangwar

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोमवार को रांची में छात्रों और शिक्षकों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।

अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (जिला स्कूल) में इस कार्यक्रम का प्रसारण देखने के बाद राज्यपाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का विद्यार्थियों के साथ संवाद एक प्रेरणादायी पहल है। उन्होंने विद्यार्थियों को जो मंत्र दिए हैं, उनका अनुपालन करने से परीक्षा संबंधी तनाव तो दूर होगा ही, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का भी विकास होगा।

राज्यपाल गंगवार ने कहा कि परीक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह धैर्य, समर्पण और आत्मविश्वास की परीक्षा भी होती है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम यह सिखाता है कि तनाव से मुक्त होकर आत्मविश्वास के साथ एक स्पष्ट योजना बनाकर परीक्षाओं को कैसे सहज तरीके से लिया जाए।

प्रधानमंत्री के कथनों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वे हमेशा इस बात पर बल देते हैं कि हमें परीक्षा को एक अवसर की तरह देखना चाहिए, न कि किसी दबाव की तरह। हार और जीत से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हम अपने प्रयासों में निरंतरता बनाए रखें, परिश्रम में कमी न करें। कठिनाइयां आएंगी, लेकिन जो विद्यार्थी हर चुनौती को सीखने का अवसर मानता है, वही जीवन में सफलता प्राप्त करता है।

राज्यपाल ने रांची के जिला स्कूल के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व में धारणा थी कि जिला स्कूल में जिसका नामांकन होता था, वह समाज का बहुत मेधावी विद्यार्थी होता था। हमारे विद्यार्थी एवं शिक्षक जिला स्कूल की उत्कृष्टता को बनाए रखने का उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने आह्वान किया कि पढ़ाई को केवल परीक्षा तक सीमित न रखें, बल्कि ज्ञान को आत्मसात करें। नियमित अभ्यास करें, समय का सदुपयोग करें एवं आत्मविश्वास बनाए रखें। इस प्रसारण के मौके पर राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद डी. तिग्गा समेत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version