N1Live National ट्रेन की यात्रा के साथ समाज की यात्रा को सुचारू रूप से चलाना पीएम मोदी का संकल्प : बालयोगी उमेश नाथ महाराज
National

ट्रेन की यात्रा के साथ समाज की यात्रा को सुचारू रूप से चलाना पीएम मोदी का संकल्प : बालयोगी उमेश नाथ महाराज

PM Modi's resolve to run the society's journey smoothly along with train travel: Balayogi Umesh Nath Maharaj

नई दिल्ली, 21 सितंबर। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से भारत-नेपाल के बीच यात्रा के लिए भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद उमेश नाथ महाराज ने आईएएनएस से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सनातन परंपराओं को जीवित रखने वाला प्रधानमंत्री बताया।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का संकल्प केवल ट्रेन चलाना नहीं है, उनका यह भी भाव है कि मानव समाज की यात्रा भी व्यवस्थित तरीके से चलती रहे। यह उसी का परिणाम है कि भारत की सनातन परंपरा को जीवित रखने के लिए उन्होंने ट्रेनों के माध्यम से देवस्थान से लोगों को जोड़ा। साथ ही उन्होंने सनातन धर्म से लोगों को जोड़ने का काम किया। यह देश ऋषि मुनियों का देश है। साधु संतों का देश है। श्रद्धा भाव और भक्ति का देश है। ऐसे में मोदी जी ने नई ट्रेनों को चलाकर लोगों को जोड़ने की द‍िशा में उल्‍लेखनीय योगदान द‍िया है।

उन्होंने कहा कि भारत से नेपाल को जोड़ने के ल‍िए यह ट्रेन बहुत बड़ी सौगात है। हम इस पावन अवसर पर आप सब लोगों को आशीर्वाद देते हैं।

उन्होंने तिरुपति बालाजी के प्रसाद में फिश ऑयल मिलाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि भारतीय सनातन परंपरा में पवित्रता और अपवित्रता का बहुत बड़ा रोल रहता है। ऐसे में भगवान को जो भोग लगता है उसमें गरीब से गरीब और अमीर से अमीर आदमी भी यह सोचता है कि पवित्र भोग लगे। मंदिर के प्रसाद में किसी प्रकार की मिलावट से देश के करोड़ों श्रद्धालु नाराज होंगे।

बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेश नाथ महाराज व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार के साथ उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी उपस्थित रहे।

Exit mobile version