ग्रेटर नोएडा, 22 अक्टूबर । ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने बीते दिनों एटीएम मशीन तोड़कर उसमें लूट करने वाले एक बदमाश को मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। बदमाश को गोली लगने के बाद उसे अस्पताल भेजा गया है और उसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। बदमाश ने 20 तारीख की रात में एक के बाद दो एटीएम तोड़कर उनमें रखी नगदी को लूटने का प्रयास किया था। इस आरोपी पर पहले से ही लूट के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 22 अक्टूबर को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मेट्रो डिपो गोलचक्कर पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया। जिस पर मोटरसाइकिल सवार आरोपी रुकने के बजाय भागने लगा। पुलिस ने जब इसका पीछा शुरू किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई में की जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया है कि बदमाश की पहचान सुनील के रुप में हुई है। बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल पल्सर, एक अवैध तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस .315 बोर और 1 खोखा कारतूस बरामद हुए है। बदमाश ने पूछताछ में बताया है कि उसके द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर रात में देवला में एक्सिस बैंक व एचडीएफसी बैंक के एटीएम तोड़ने का प्रयास किया गया था। जिसके संबंध में थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ थाना ईकोटेक थर्ड में भी एक लूट का मुकदमा दर्ज है। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

													