N1Live National पहचान बदलकर भोपाल में रह रहे बांग्लादेशी पर सियासत तेज, पीसी शर्मा ने पूछे सवाल
National

पहचान बदलकर भोपाल में रह रहे बांग्लादेशी पर सियासत तेज, पीसी शर्मा ने पूछे सवाल

Politics intensifies over Bangladeshis living in Bhopal by changing their identity, PC Sharma asked questions

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बांग्लादेशी युवक के किन्नर बनकर रहने का मामला सामने आने पर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह जांच एजेंसियों की विफलता को दर्शाता है।

दरअसल, भोपाल के तलैया मोहल्ले से पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जो बांग्लादेशी नागरिक बताया जा रहा है। यह व्यक्ति नेहा किन्नर के नाम से रह रहा था। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने इसे जांच एजेंसियों की नाकामी बताया। उन्होंने कहा कि भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी और भारत का केंद्र है। वहां कोई बांग्लादेशी व्यक्ति किन्नर बनकर और नाम बदलकर रह रहा था, यह सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाता है। किन्नर घर-घर जाकर बख्शीश मांगते हैं, ऐसे में न जाने कितने लोग नाम बदलकर राजधानी में रह रहे होंगे। इसलिए इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह इंटेलिजेंस से जुडे़ अधिकारियों की नाकामी है। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि केंद्र में 11 साल से भाजपा की सरकार है और राज्य में दो दशक से उनकी सरकार है। उसके बावजूद, विदेशी संदिग्ध लोग राजधानी में रह रहे हैं, यह चिंताजनक है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर क्यों, इतने सालों की सरकार के बावजूद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार कहना पड़ रहा है कि विदेशी लोग भारत में आकर रह रहे हैं।

बता दें कि भोपाल में अब्दुल नाम का एक व्यक्ति नेहा बनकर किन्नर के रूप में रह रहा था। उसने फर्जी दस्तावेज भी बनवा लिए थे। वह पहले महाराष्ट्र में रहता था, फिर भोपाल आया। हाल ही में खुफिया एजेंसियों को उसके अवैध रूप से रहने की जानकारी मिली, जिसके बाद तलैया पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। वह पिछले एक हफ्ते से पुलिस की हिरासत में है। अब केंद्रीय जांच एजेंसी भी इस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version