April 24, 2024
Himachal

सोलन में कुशल जेठी द्वारा प्रेसवार्ता, कहा पीएम से जनता को सिर्फ झुनझुना मिला

सोलन, हिमाचल में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे वैसे वैसे आरोप प्रत्यारोप की राजनीति भी चरम सीमा पर चल रही है, इसी कड़ी में शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी द्वारा प्रेसवार्ता कर भाजपा पर हिमाचल में देरी से चुनाव करने के आरोप लगाए गए। कुशल जेठी ने कहा कि हिमाचल में जब पांच साल पहले विधानसभा चुनाव हुए थे तो सितंबर माह के अंत में आचारसहिंता लग चुकी थी लेकिन आज अक्टूबर चल पड़ा है लेकिन सरकार आगे से आगे चुनाव बढ़ाना चाहती है।
कुशल जेठी ने कहा की विधानसभा चुनावों में इस बार भाजपा की हार निश्चित है और इसी से घबराकर भाजपा चुनाव को आगे नहीं बढ़ा रही, ताकि माहौल बनाया जा सके लेकिन आज हिमाचल की जनता प्रदेश में सत्ता बदलने के लिए तैयार है,जेठी ने कहा कि चाहे पीएम मोदी आए चाहे कोई और लेकिन भाजपा का प्रदेश की सत्ता से जाना तय है।
जेठी ने कहा कि पीएम मोदी हिमाचल दौरे पर आ रहे है भाजपा जनता की गाढ़ी कमाई को खर्च कर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है,जेठी ने कहा कि हिमाचल में जब भी पीएम मोदी के दौरे हुए है तब तब प्रदेश की जनता को सिर्फ झुनझुना मिला है।
जेठी ने कहा कि पांच साल में सिर्फ भाजपा सरकार घोटाले करती आई है,चाहे पीपीई-किट की बात हो,बेबी केयर किट की बात हो या फिर सोलन में भाजपा के पार्टी की बात हो भाजपा ने सिर्फ घोटाले करने में विकास किया है,जेठी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सोलन दौरे पर रहने वाले है ऐसे में उन्हें भी इन सब भ्रष्टाचार मामले को लेकर भाजपा के नेताओ से सवाल जवाब करें।

Leave feedback about this

  • Service