N1Live National मप्र को प्रधानमंत्री मोदी ने दी 17,000 करोड़ की सौगातें, विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण
National

मप्र को प्रधानमंत्री मोदी ने दी 17,000 करोड़ की सौगातें, विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण

Prime Minister Modi gave gifts worth Rs 17,000 crore to Madhya Pradesh, inaugurated Vikramaditya Vedic Clock

भोपाल, 29 फरवरी । मध्य प्रदेश के लिए गुरुवार सौगातों का दिन रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश‘ कार्यक्रम में लगभग 17 हजार करोड़ की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य को जहां विकास परियोजनाओं की सौगातें दी, वहीं मध्यप्रदेश में साइबर तहसील परियोजना का भी शुभारंभ किया।

उन्होंने उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में राजधानी के लाल परेड ग्राउंड से राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जुड़े।

प्रधानमंत्री मोदी ने जिन परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया है, वह सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जल आपूर्ति, कोयला और उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े हैं।

Exit mobile version